मंदिर में कर रहा था चोरी, तभी बज गई घंटी और खुल गई पोल, धरा गया शातिर

आधीरात को मंदिर में चोरी के लिए घुसे चोर ने तो अपना काम कर लिया था। तांबे के नाग देवता को उठाकर वह थैले में रख चुका था। तभी वह और चोरी करता कि घंटी बज गई। बस इतने में मंदिर और आसपास के लोग जाग गए। फिर हो हल्ला मच गया। पुलिस आ गई और शातिर किसी व्यक्ति के बाथरूम से गिरफ्तार कर लिया गया। वह बाथरू में छिपा हुआ था।
हुआ यूं कि सात जनवरी की आधी रात ढाई बजे विकासनगर स्थित शिवपुरी में शिव मंदिर से किसी ने तांबे का नाग, दो पीतल की बड़ी घंटी आदि सामान चोरी कर लिया। चोरी की पता लोगों को घंटी की आवाज से लगा। इस पर हल्ला मच गया। शिवपुरी निवासी राजकुमार शर्मा ने पुलिस को फोन किया तो पुलिस भी आ गई। आसपास तलाशी ली गई।
लोगों को अंदाजा था कि चोर ज्यादा दूर नहीं गया है। इस पर पुलिस ने आसपास के घरों में उसे तलाशना शुरू किया। एक घर के बाथरूम में शातिर छिपा मिल गई। उसने बताया कि वह हैदराबाद में एक कंपनी में काम करता है। एक माह पहले अपने घर शिवपुरी डांडी आया। वह नशे का आदि है। नशा खरीदने के लिए उसने मंदिर में चोरी की योजना बनाई। उसने तांबे का नाग थैले में डाल दिया। जब घंटी खोलने लगा तो घंटी की आवाज से लोग जाग गए। इस पर उसने घंटी और नाग को मंदिर की छत पर ही छिपा दिया। खुद छिपने के लिए पास के मकान के बाथरूम में जा घुसा।
पकड़े व्यक्ति की निशानदेही पर मंदिर की छत से दो पीतल की बड़ी घंटी व तांबे का एक नाग बरामद किया गया। आरोपी की पहचान रविन्द्र कुमार सुमन पुत्र राकेश कुमार सुमन निवासी शिवपुरी डंडी थाना विकासनगर के रूप में की गई। उसे न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।