विभिन्न मुद्दों को लेकर उच्च शिक्षा सचिव से मिला निजी कॉलेज एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल, हुई सकारात्मक वार्ता

डॉ. सुनील अग्रवाल
कॉलेजों से संबंधित विभिन्न मुद्दों को लेकर निजी कॉलेज एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सुनील अग्रवाल के नेतृत्व में उच्च शिक्षा सचिव रणजीत सिन्हा से सचिवालय में उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान आयोजित वार्ता में सचिव को नए सत्र न्म कॉलेजों की विभिन्न मुद्दों से अवगत कराया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रमुख मुद्दे में समर्थ पोर्टल में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि पिछले सत्र में कई बार बढ़ाई गई थी, जिसके कारण छात्रों में प्रवेश को लेकर असमंजस की स्थिति रहती है। सचिव से अनुरोध किया गया की प्रवेश की तिथि इस तरह से निश्चित की जाए कि छात्रों को प्रवेश के लिए समुचित समय मिल सके और छात्रों में प्रवेश के लिए असमंजस की स्थिति ना रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में सचिव ने व्यवहारिक दृष्टिकोण अपनाने की बात कही। प्रतिनिधिमंडल ने सचिव को अवगत कराया गया की बीएड कॉलेजों में पिछले सत्र में काफी सीटें खाली रह गई थी। इसके कारण कॉलेजों को संचालन में समस्या का सामना करना पड़ा। सचिव से अनुरोध किया गया कि प्रवेश परीक्षा के उपरांत सीटें खाली रहने की स्थिति में एनसीटीई के नियम अनुसार प्रवेश की अनुमति दी जाए। इस पर सचिव ने विचार का आश्वासन दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके अतिरिक्त कॉलेजों के लिए प्रत्येक कोर्स के लिए विश्वविद्यालय में जमा कराई जाने वाली प्राभुत राशि जो पूर्व में 400000 रुपये हुआ करती थी, वह बढ़कर 15 लाख और 35 लाख की गई है। इसके कारण कॉलेजों को कोर्स संचालन में मुश्किल आ सकती है। सचिव से इस विषय में व्यवहारिक दृष्टिकोण की अपेक्षा की गई। साथ ही यह भी बताया गया तकनीकी विश्वविद्यालय में प्रत्येक कोर्स के लिए एफीलिएशन फीस प्रतिवर्ष चार से पांच गुना बढ़ा दी गई है, जो व्यावहारिक नहीं है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उच्च शिक्षा सचिव को प्रतिनिधिमंडल ने यह भी बताया कि कॉलेजों को काफी समय से एफीलिएशन लेटर न मिलने के कारण छात्रों की छात्रवृत्ति में समस्या आती है। वहीं, विश्वविद्यालय की ओर से सभी कॉलेज का निरीक्षण किया जा चुका है। उन्होंने अनुरोध किया कि कॉलेज को एफीलिएशन लेटर जल्दी जारी करने की व्यवस्था करवाई जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
साथ ही सचिव से अपेक्षा की गई कि वह इन सब मुद्दों पर सकारात्मक दृष्टिकोण से विचार कर उचित निर्णय लेंगे। सचिव ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि सभी विषयों पर सकारात्मक निर्णय किए जाएंगे। प्रतिनिधिमंडल में डॉक्टर सुनील अग्रवाल के साथ ही सचिव किशन थपलियाल और कोषाध्यक्ष अजय जसोला भी शामिल थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।