कोविड महामारी में हर 30 घंटे में बना एक अरबपति, अब हर 33 घंटे में 10 लाख लोग हो जाएंगे गरीब
कोविड महामारी ने हर 30 घंटे में एक नया अरबपति बनाया है। अब 10 लाख लोग उसी गति से भीषण गरीबी में जा सकते हैं। ऑक्सफैम ने सोमवार को दावोस सम्मेलन की वापसी के अवसर पर यह कहा।

ऑक्सफैम ने आशंका जताई है कि इस साल 26.3 करोड़ लोग अत्यधिक गरीबी में डूब जाएंगे। हर 33 घंटे में 10 लाख लोग गरीब हो जाएंगे। तुलनात्मक रूप से 573 लोग महामारी के दौरान अरबपति बन गए या हर 30 घंटे में एक शख्स अरबपति बना। ऑक्सफैम की कार्यकारी निदेशक गैब्रिएला बुचर ने एक बयान में कहा कि-अरबपति अपनी किस्मत में अविश्वसनीय उछाल का जश्न मनाने के लिए दावोस पहुंच रहे हैं।
ऑक्सफैम ने बढ़ती कीमतों का सामना करने वाले लोगों का समर्थन करने के साथ महामारी से निकलने के लिए अरबपतियों पर एकमुश्त “एकजुटता कर” का आह्वान किया। ऑक्सफैम ने कहा कि करोड़पतियों पर सालाना दो प्रतिशत और अरबपतियों के लिए पांच प्रतिशत संपत्ति कर सालाना 2.52 ट्रिलियन डॉलर हासिल किए जा सकते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।