नागरिक सुरक्षा के वार्डन भी बचाएंगे जान, ग्राफिक एरा में बीएलएस की ट्रेनिंग शुरू, शुरू किया निशुल्क चिकित्सा शिविर
आपात स्थिति में अब नागरिक सुरक्षा संगठन के पोस्ट और सेक्टर वार्डन लोगों की जान बचा सकेंगे। नए चीफ वार्डन डॉ. कमल घनशाला की घोषणा के मुताबिक आज से नागरिक सुरक्षा के वार्डनों की ट्रेनिंग शुरू हो गई। नागरिक सुरक्षा के पोस्ट और सेक्टर वार्डन को ग्राफिक एरा अस्पताल में बेसिक लाइफ सपोर्ट की ट्रेनिंग दी गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ट्रेनिंग के पहले चरण में 42 वार्डन को यह ट्रेनिंग दी गई। ग्राफिक एरा के विशेषज्ञ डॉ. अशफाक अहमद बाबा और डॉ. गिरीश यह ट्रेनिंग दे रहे हैं। ग्राफिक एरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन और चीफ वार्डन डॉ. कमल घनशाला ने आज प्रथम चरण में ट्रेनिंग पूरी करने वाले पोस्ट और सेक्टर वार्डनों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि सभी वार्डनों को ट्रेनिंग देने के बाद अन्य लोगों के लिए भी ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाएगी ताकि उन लोगों की जान बचाई जा सके जिनकी हृदय गति किसी हादसे- दुर्घटना के बाद अचानक बंद हो जाती है। ऐसे काफी लोगों को इस ट्रेनिंग के जरिए बचाया जा सकता है। इस प्रणाली के जरिए तत्काल मदद देकर बचाया जा सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके साथ ही ग्राफिक एरा अस्पताल ने नागरिक सुरक्षा वार्डन के सहयोग से शहर के विभिन्न स्थानों पर निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करने का सिलसिला शुरू कर दिया है। इसके तहत बंजारावाला में पहला शिविर लगाकर कल 86 लोगों की जांच करके निशुल्क दवाई दी गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज राजपुर में चिकित्सा शिविर लगाकर 324 लोगों का परीक्षण और 136 मरीजों का पंजीकरण किया गया। शिविर में सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ. आर्यन, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रूपाली, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मानिक राणा, दातों की विशेषज्ञ डॉ. स्वीटी पाल और महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. राम्या मिश्रा ने लोगों का परीक्षण किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।