उत्तराखंड में अपर सचिव हरक सिंह का लंबी बीमारी के चलते निधन
उत्तराखंड शासन में अपर सचिव के पद पर कार्यरत हरक सिंह का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। हरक सिंह ने देहरादून में निरंजनपुर स्थित आवास में रविवार की सुबह आखिरी सांस ली। हरक सिंह बीते कई साल से कैंसर से जूझ रहे थे। 52 साल के हरक सिंह अपने पीछे पत्नी,पुत्र व पुत्री को छोड़ गए। वह मूल रूप से चमोली जिले के निवासी थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हँसमुख व मिलनसार अधिकारी हरक सिंह ने अपर आयुक्त गढ़वाल समेत कई जिम्मेदारी संभाली। उनकी गिनती ईमानदार अधिकारियों में की जाती रही। बताया जा रहा है कि दिल्ली व मुंबई में इलाज के बाद उनकी सेहत में कुछ सुधार हुआ था, लेकिन फिर से नौकरी ज्वाइन करने के बाद वह फिर से बीमार पड़ गए। हरक सिंह के निधन पर सीएम धामी समेत अधिकारी-कर्मचारी संघ ने दुख जताया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



