दो वाहनों की टक्कर से बोलेरो वाहन खाई में गिरा, एक की मौत, एक घायल

देहरादून के त्यूनी क्षेत्र में अटाल के पास दो वाहनों की टक्कर के बाद एक बोलेरो वाहन गहरी खाई में जा गिरा। इससे वाहन के परखच्चे उड़ गए। वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरे वाहन का चालक भी घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
हादसा आज सुबह अटाल के पास मुख्य मार्ग पर हुआ। दो वाहनों की टक्कर से बोलेरो वाहन के खाई में गिरने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर शुरू किया। तब तक चालक की मौत हो चुकी थी। चालक की शिनाख्त केवल राम पुत्र तुलसी राम निवासी ग्राम भाटगढ पोओ पवान थाना नेरवा, जिला शिमला के रूप में हुई। वहीं दूसरे वाहन के चालक बलवीर पुत्र सुपाराम निवासी ग्राम मोराड थाना शिलाई हिमाचल प्रदेश को 108 एबुलेंस के माध्यम से त्यूनी अस्पताल भेजा गया।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।