बाजपुर की घटना पर डीजीपी का सख्त एक्शन, पुलिस सोशल मीडिया कर्मियों पर गिरी गाज, जानिए क्या है पूरा मामला

बीती 30 दिसंबर को उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सख्त एक्शन लिया है। उन्होंने स्थानीय पुलिस की ओर से मामला गंभीरता से न लेने और सोशल मीडिया में पुलिस की छवि धूमिल होने को संज्ञान में लेते हुए उधमसिंह नगर जिले के सोशल मीडिया मानिटरिंग सेल, सोशल मीडिया सेल के प्रभारी के साथ ही घटना के दिन बाजपुर ताने के रात्रि अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए।
इस संबंध में उन्होंने पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र को निर्देशित किया। कहा गया कि उक्त दुखद घटना के बाद पैदा हुई स्थिति और सोशल मीडिाय पर प्रसारित पोस्ट के संबंध में समय से कार्रवाई नहीं की गई । न ही पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया और न ही आमजन से समन्वय स्थापित किया गया। समय से कार्रवाई भी नहीं की गई। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि बाजपुर में जो हुआ वह बहुत ही दुखद था। यह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। जो भी पुलिसकर्मी ड्यूटी में ढिलाई बरतेगा उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ये था घटनाक्रम
बाजपुर नगरपालिका के वार्ड नंबर-एक मोहल्ला मझरा-प्रभु निवासी गौरव रुहेला (25 वर्ष) की हल्द्वानी बस अड्डा के पास कंफेक्सनरी शाप है। 30 दिसंबर बुधवार की रात करीब 11 बजे कार यूके04 डब्ल्यू3100 में सवार गौरव राठौर निवासी पहाड़ी कालोनी व पुलिस कर्मी प्रवीण कुमार तथा एक अन्य युवक दुकान पर पहुंचे। उधार का गुटखा मांगने पर गौरव रुहेला ने मना कर दिया। इससे गुस्साए कार सवार गौरव राठौर व पुलिस कर्मी प्रवीण ने दुकानदार से अभद्रता शुरू कर दी।
इसी दौरान आसपास के दुकानदार विशाल, शिवम व अजय यादव भी वहां पहुंच गए। गालीगलौज का विरोध करने पर आरोपित गौरव राठौर ने अचानक कार को तेज गति से दौड़ा दी। इसकी चपेट में आकर दुकानदार गौरव रुहेला के साथ ही वहां मौजूद विशाल, शिवम व अजय यादव घायल हो गए। सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। गौरव रुहेला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
अस्पताल ले जाते समय दुकानदार की मौत से आक्रोशित स्थानीय लोगों रात में कोतवाली पहुंचकर जमकर हंगामा किया। आइजी, डीआइजी, एसएसपी ने मौके पर पहुंच कार में सवार आरोपित सिपाही को निलंबित कर दिया। वहीं तीन आरोपितों को गिरफ्तार करने में लापरवाही बरतने पर एक दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।