एनिमल का धमाल, पहले दिन तोड़े पठान, गदर 2 और टाइगर 3 के रिकॉर्ड, की इतनी कमाई
रणबीर कपूर की एनिमल एक दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसके साथ ही विक्की कौशल की सैम बहादुर रिलीज हुई। इन दोनों ही फिल्मों को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। वहीं एनिमल ने तो सबको चौंकाते हुए इस साल की ओपनिंग में सबसे ज्यादा कमाई वाली दूसरी फिल्म का दर्जा हासिल कर लिया। पहले दिन एनिमल ने वर्ल्डवाइड 116 करोड़ की कमाई की है। इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म जवान ने पहले दिन दुनिया भर में बाक्स आफिस में 120 करोड की कमाई की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पहले दिन की कमाई
फिल्म के निर्माताओं द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार, एनिमल ने वर्ल्डवाइड 116 करोड़ की कमाई की है, जो कि टाइगर 3 से ज्यादा है। वहीं यह हिंदी सिनेमा में सबसे बड़ी वीकडेज पर ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है, जबकि सकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन एनिमल ने 61 करोड़ की कमाई भारत में की है। इसमें हिंदी में 50.5 करोड़, तेलुगू में 10 करोड़, तमिल में 0.4 करोड़, कन्नड़ में 0.9 करोड़, मलयालम में 1 लाख की कमाई फिल्म ने की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एनिमल ने टाइगर 3, गदर 2 और पठान को पछाड़ा
साल 2023 की ब्लाक्बस्टर फिल्मों की बात करें तो, टाइगर 3, गदर 2 और पठान जैसी फिल्मों का जलवा ओपनिंग डे पर जमकर नजर आया था। एनिमल ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में अब इस साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है। बता दें, पठान, टाइगर 3 और गदर ने अपने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस से क्रमशः 57 करोड़, 44.5 करोड़ और 40.10 करोड़ रुपयों का बिजनेस किया था। वहीं, रणबीर की एनिमल पहले दिन हिंदी बॉक्स ऑफिस से 61 करोड़ रुपये की कमाई करके, इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये हैं स्टार कास्ट
बता दें, एनिमल में रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर औऱ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं इसे संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है। उन्हें अर्जुन रेड्डी के लिए जाना जाता है। सिनेमा क्रिटिक्स की मानें तो, यह फिल्म रणबीर कपूर और उनकी अन्य स्टार कास्ट के लिए काफी सफल साबित होगी। फिल्म में रश्मिका और रणबीर की जोड़ी बड़े पर्दे पर पहली बार नजर आई है। इसके साथ ही बॉबी देओल नेगेटिव रोल में और अनिल कपूर रणबीर के पिता के रोल में निभा रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस साल की सबसे ज्यादा ओपनिंग डे कलेक्शन वाली मूवीज
जवान : 75 करोड़ रुपये
एनिमल : 61 करोड़ रूपये
पठान : 57 करोड़ रुपये
टाइगर-3 : 44 .5 करोड़ रुपये
गदर-2 : 40.10 करोड़ रुपये
आदिपुरुष : 36 करोड़ रुपये
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।