ग्राफिक एरा में एक दिसंबर से आयोजित होगा वैश्विक गणित सम्मेलन, विदेशों के विशेषज्ञ भी होंगे शामिल

देहरादून में ग्राफिक एरा में एक दिसम्बर से गणितीय तकनीकों पर छठा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू होगा। यह सम्मेलन अभियांत्रिकी अनुप्रयोगों में गणितीय तकनीक पर किया जाएगा। सम्मेलन में भारत, जापान, पोलैण्ड, यूनाईटेड किंगडम और अमेरिका के कई विशेषज्ञ शामिल होंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दौरान डेटा विश्लेषण की प्रक्रिया और उसके अनुप्रयोग, बिजली वाहनों में शोर कम्पन व कठोरता, डिस्क्रीट-टाइम मॉडलिंग पैराडाक्स इन ऑपटिमल प्रॉब्लम, खराब गुणवत्ता और कम विश्वसनीयता की लागत आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी। आईआईटी रूड़की की प्रो. मधु जैन, हिरोशिमा यूनिवर्सिटी जापान के प्रो. तादाशी दोही, रूटगर्स यूनिवर्सिटी अमेरिका के प्रो. हुवांग फाम, पोलिश एकेडेमी पोलैण्ड के प्रो. पिओटर कुलजिकी, आईआईटी गोवा के प्रो. राजेश एस प्रभु गाओकर भी सम्मेलन में शामिल होंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में ऑनलाइन मोड में भी कई शोधपत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। सम्मेलन का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के गणित विभाग ने उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र और उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद के साथ मिलकर किया है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।