कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर शासन सतर्क, जारी की नई गाइड लाइन, जिला प्रशासन ले सकता है सख्त निर्णय
यूके में कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए उत्तराखंड शासन ने भी एसओपी जारी कर दी। इसके तहत जिला प्रशासन परिस्थिति के अनुरूप सख्त निर्णय ले सकता है। इस संबंध में आज मुख्य सचिव ने आदेश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि नए साल के सेलिब्रेशन और सर्दियों के मौसम में कोरोना वायरस के फैलने का आशंका अधिक है। इस संबंध में जिला प्रशासन सख्ती से निर्णय ले सकता है। नए साल के सेलीब्रेशन के लिए भी परिस्थिति को देखते हुए निर्णय लिए जा सकते हैं। प्रशासन सख्त कदम भी उठा सकता है। मुख्य सचिव ने जिला प्रशासनों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। साथ ही कोविड की गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने को कहा।
मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने आदेश में कहा कि केंद्र सरकार ने वैक्सीन लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। पहले फेज में हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर, 50 से अधिक उम्र वालों की प्राथमिकता दी जाएगी। इस संबंध में जिला प्रशासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को निर्देश दे सकता है। साथ ही उत्तराखंड सरकार इसकी तैयारी कर रही है। वैक्सीन बांटने, स्टोरेज, इसकी रक्षा, ले जाने की व्यवस्था कर रही है।
उन्होंने कहा कि कोविड रोकथाम के लिए जिले की स्थिति को देखते हुए सप्ताह के अंत में या फिर नाइट कर्फ्यू के निर्णय जिला प्रशासन कर सकता है। साथ ही जहां फैलाव ज्यादा है, वहां पूर्ण तालाबंदी लागू की जाए। साथ ही दो स्टेट और स्टेट के बीच लोगों के आवागमन को रोकने और कोई सामान ले जाने के लिए कोई प्रतिबंध नहीं है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।