पंडित ललित मोहन शर्मा कैंपस में बीएड विद्यार्थियों का लो कॉस्ट टीचिंग ऐड प्रशिक्षण शुरू

राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के उत्प्रेरण व स्पेक्स संस्था देहरदून के सहयोग से ग्रासरूट अवेयरनेस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट फ़ॉर सोसाइटी (गति) के तत्वधान में उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थित पंडित ललित मोहन शर्मा कैम्पस में बीएड के विद्यार्थियों के लिए लो-कॉस्ट टीचिंग एड पर आधारित कार्यशालाओं का शुभारम्भ हो गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस कार्यशालाओं में वेस्ट मैटेरियल से कम लागत पर शिक्षण सम्बंधित गतिविधियां के लिए उपकरण तैयार कर शिक्षण को रोचक बनाने के गुर सिखाए जा रहे हैं। ये तरीके भारत सरकार के विघ्यन एवं प्रोद्योगिकी विभाग से चयनित सन्दर्भदाताओं की ओर से बताए जा रहे हैं। लर्निंग टीचिंग मैटेरियल बनाने व उनका विषय वार गतिविधियों में उपयोगी प्रदर्शन के उद्देश्य से जागरुकता एवं प्रभावशीलता पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।