Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

February 3, 2025

राहुल गांधी बने कूली, सिर पर उठाया बोझ, पीएम मोदी की फोटो को देखकर दोनों में अंतर जान लीजिए

अक्सर राजनेता अपनी छवि चमकाने के लिए या फिर कहें कि सही मन से आम लोगों के बीच उनकी समस्या जानने के लिए उनका हिस्सा बनने की कोशिश करता है। ऐसी अक्सर तस्वीरें पीएम नरेंद्र मोदी की सामने आती रहती थी। अब जब से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की, तब से वह भी ऐसे ही नए अवतार में नजर आने लगे हैं। वह कभी ट्रक में सवार हो जाते हैं तो कभी सब्जी मंडी में पहुंचकर विक्रेताओं से बात करते हैं। पीएम मोदी की भी ऐसी ही फोटो और वीडियो वायरल होती रहती है। एक बार वह बच्चों से मिल रहे थे तो बच्चों को कंटीली तार के दूसरी तरफ खड़ा किया गया। यानि पीएम और बच्चों के बीच तार की दीवार थी। अब फिर से पीएम मोदी की भी इसी तरह की दो  फोटो वायरल हो रही है। अब दोनों में फर्क जान लें कि कौन सी फोटो असली हैं या कौन सी फोटो खिंचने के लिए एक सेट तैयार किया गया। हम फैसला पाठकों पर ही छोड़ रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

दिल्ली के आनंद विहार आईएसबीटी में पहुंचे राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ट्रक ड्राइवरों और मैकेनिकों के बाद अब कुलियों से रूबरू हुए हैं। राहुल गांधी ने दिल्‍ली के आनंद विहार आईएसबीटी का दौरा किया। इस दौरान उन्‍होंने कुलियों से बातचीत की और उनकी वर्दी पहनकर सामान भी उठाया। इस दौरान राहुल गांधी कुलियों द्वारा पहनी जाने वाली लाल रंग की शर्ट भी पहले हुए नजर आए। राहुल की तस्वीरें देख आपको अमिताभ बच्चन की फिल्म कूली की याद आ सकती है।  (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की। उन्होंने यात्रियों का सामान भी उठाया। इसका वीडियो सामने आया है। कांग्रेस पार्टी ने एक्स (ट्विटर) पर राहुल गांधी और कुलियों की मुलाकात की तस्वीर शेयर की है। कांग्रेस पार्टी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि जननायक राहुल गांधी जी आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली साथियों से मिले। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

वहीं, पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें रेलवे स्टेशन के कुली साथियों ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी। आज राहुल जी उनके बीच पहुंचे और इत्मीनान से उनकी बात सुनी। भारत जोड़ो यात्रा जारी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

बता दें कि राहुल गांधी पिछले कुछ समय से लोगों से लगातार मिल रहे हैं। इससे पूर्व उन्होंने हरियाणा में ट्रैक्टर चलाया था और किसानों के साथ खेत में धान को रोपनी की थी। इसके बाद उन्होंने मोटर मैकेनिकों से भी मुलाकात की थी। राहुल गांधी दिल्ली स्थित करोलबाग में मोटरसाइकिल मैकेनिकों के साथ बातचीत करते हुए नजर आए थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

राहुल गांधी ने इस मुलाकात की कई तस्वीरें भी शेयर की थीं। मैकेनिकों के साथ हुई बातचीत में राहुल गांधी ने अपनी बाइक का भी जिक्र किया था। वीडियो में राहुल कहते दिख रहे थे कि मेरे पास भी केटीएम 390 बाइक है, लेकिन वो खड़ी है। सिक्योरिटी वाले मुझे वो चलाने नहीं देते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पीएम मोदी की दो फोटो हो रही है वायरल
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। इसमें एक फोटो में वह मोची से मिल रहे हैं, वहीं दूसरी फोटो में कुम्हार से। दोनों ही फोटो ऐसे चकाचक चमचमाते हाल की है, जिसमें किसी मोची या कुम्हार के जाने की कल्पना तक नहीं कर सकते हैं। इन फोटो के साथ लिखा गया कि मोची से मिल कर थोड़ी देर वास्ते घर गये। कपड़े बदले और सीधे कुम्हार के ठिये पर जा पहुंचे। साथ कोई न था। लोक – परलोक की बातें हुईं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

आगे लिखा गया कि कुम्हार और कुम्हारिन भी बे लौस, मस्त, बिंदास थे। जैसे इसी महीने jnu से डिग्री लेकर लौटे हों। बहुत मेहनत करते थे, लेकिन कपड़े एकदम चकाचक। हाथों पर मिट्टी नहीं सनने देते थे। गले में दोनों आई कार्ड हमेशा टांगे रहते थे। कुम्हार चिट सफ़ेद कपड़े पहनता था। बर्तन करीने से सजा कर रखता था। उकडू बैठ हाथों से मिट्टी सानता था। कुम्हारिन भी सलवार सूट पहने पास में आ बैठती थी। खाना दोनों का होटल से आता था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

कुम्हार माटी से कहता था और माटी कुम्हार से कि क्या गज़ब लाइटिंग है आज कारखाने में। साथ ही ये भी लिखा गया कि-नोट :- ध्यान दें। जो पात्र थोड़ी देर पहले मोची की भूमिका में था, वह यहाँ कुम्हार बन गया। ख़ुद कपड़े बदले. उसके न बदलवाये। गौर से देखो तो एक ही बड़ा हाल है। बस उसमें लाइटिंग, साज सज्जा और अन्य पात्र बदल दिए गये हैं। इतना बड़ा स्टूडियो जैसा कमरा न किसी मोची के पास होता है, न कुम्हार के। जिस मोची के पास इतना बड़ा हॉल हो, वह उसे किराये पर उठा कर दस गुणा कमायेगा। रांपी और सूआ लेकर नीचे नहीं बैठेगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page