जन्माष्टमी पर्व पर देहरादून पुलिस लाइन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम, वीडियों और तस्वीरों में देखें शानदार नजारा
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व के अवसर पर बुधवार की रात पुलिस लाइन देहरादून में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर छोटे बच्चे कृष्ण और राधा के रूप में सजाए गए और शानदार झाकियां शामिल की गई। वहीं, कलाकारों ने शानदार नृत्य और गीत की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम का शुभारंभ मुम्बई से आये इण्डिया गॉट टैलेन्ट के प्रतिभागी क्रेजी हूपर ग्रुप के कलाकारों द्वारा गणेश वन्दना से किया गया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दिलीप सिंह कुँवर ने कृष्ण भयो अवतार, भजन गाकर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दौरान डांस इण्डिया डांस में प्रतिभागी रहे ब्लैक राइडर ग्रुप, लोकगायक दर्शन फरस्वाण, इण्डिया गॉट टैलेन्ट के प्रतिभागी भैरवाज ग्रुप, लोक गायक इन्दर आर्या, पुलिस मार्डन स्कूल, आर0टी0सी0, गुरूकल डांस एकेडमी हरिद्वार व अन्य कलाकारों द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम उपस्थित दर्शकों का मनोरंजन किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड ने राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री को रुद्राक्ष का वृक्ष भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने उपस्थित सभी लोगों को जन्माष्टमी के पर्व पर अपनी शुभकामनाएं दी। साथ ही पुलिस परिवार को उनके द्वारा आयोजित किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बधाई दी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।