सरकार कर रही मना, चुपके से हो रही वीडियोग्राफी, किसान सभा ने चीफ टाउन प्लानर को दिया ज्ञापन

उत्तराखंड में देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में प्रस्तावित इंटीग्रेटेड सिटी का किसान और क्षेत्रवासीय कड़ा विरोध कर रहे हैं। वहीं, सरकार भी इस मामले में कह चुकी है कि फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है। इसके बावजूद क्षेत्र में कुछ अधिकारियों की ओर से कराई जा रही वाडियोग्राफी से किसानों को अब सरकार की बात पर विश्वास नहीं हो रहा है। इस संदर्भ में किसान सभा ने चीफ टाउन प्लानर को ज्ञापन भी दिया। साथ ही विरोध भी जताया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सजवाण ने कहा कि इस योजना के विरोध में क्षेत्र में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले आंदोलन किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन क्षेत्र की जनता को कोई योजना न होने की बात कह कर प्रभावितों को गुमराह कर रही है। वहीं, क्षेत्र में गुपचुप ढंग से रेशम माजरी ग्रान्ट में कार से वीडियोग्राफी करते हुऐ संबंधित अधिकारी देखे गये हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि किसान सभा ने इस सन्दर्भ में आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया। ताकि प्रस्तावित इंटीग्रेटेड सिटी की वास्तविकता को जनता के सामने लाया जा सके। किसान सभा ने चेतावनी दी है कि यदि इस सन्दर्भ में स्थिति स्पष्ट नहीं की गई थी तो इस योजना के खिलाफ आंदोलन को तेज किया जाएगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।