हरिद्वार में मासूम के साथ दरिंदगी के विरोध में कल प्रदेश भर में पुतला दहन करेगी कांग्रेस
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर पार्टी ने हरिद्वार में मासूम के साथ हुई दरनदिगी और हत्या तथा प्रदेश में लगातार महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों व राज्य में ध्वस्त होती जा रही कानून व्यवस्था के खिलाफ कल से राज्य भर में त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल का ऐलान कर दिया है। प्रदेश मुख्यालय में प्रेस से वार्ता में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि आज विधानसभा में सत्र के अंतिम दिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष समेत समूचे कांग्रेस दल ने हरिद्वार दरिंदगी मामले में सरकार पर हमला बोला और तत्पश्चात पार्टी मुख्यालय पहुंच कर पीसीसी अध्यक्ष ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार मंथन कर इस मामले पर राज्य भर में आंदोलन शुरू करने का निर्णय किया।
धस्माना ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह कल जहां एक ओर हरिद्वार में धरना देने और पीड़ित परिवार से मिलने का काम करेंगे। वहीं उन्होंने कल ही प्रदेश के हर जिले में अपराध रोकने में सरकार की नाकामियों और मासूम के खिलाफ हुई दरनदिगी व हत्या तथा अपराधियों की गिरफ्तारी में नाकाम पुलिस के खिलाफ पुतला दहन करने के निर्देश दिए। धस्माना ने कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता कांग्रेस प्रदेश भर में आंदोलन जारी रखेगी।
136 वां स्थापना दिवस प्रदेश भर में धूम धाम से मनाएगी कांग्रेस, तिरंगा यात्रा का होगा आयोजन
कांग्रेस पार्टी के 136 वें स्थापना दिवस को उत्तराखंड में भी धूम धाम से मनाया जाएगा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेश कांग्रेस कमेटियों को 28 दिसंबर के आयोजनों के लिए जारी परिपत्र की जानकारी उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने दी। बताया कि पीसीसी अध्यक्ष प्रीतम सिंह की ओर से सभी जिला व महानगर कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि 136 वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश मुख्यालय व जिला मुख्यालयों पर तिरंगा यात्रा आयोजित की जाय।
साथ ही किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के प्रति पार्टी सदभावना व समर्थन व्यक्त किया जाए। धस्माना ने बताया कि इस अवसर पर पार्टी के सांसद पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, पिछले लोक सभा व विधानसभा चुनाव में प्रत्याक्षी रहे नेता, पार्टी के प्रदेश, जिला महानगर नगर , ब्लॉक के पदाधिकारी इन कार्यक्रमों में हिस्सेदारी निभाएं। ऐसी अपेक्षा प्रदेश अध्यक्ष ने की है।
धस्माना ने बताया कि इस अवसर पर पार्टी का सोशल मीडिया विभाग एक विशेष अभियान चलाएगा। जिसमें पार्टी के सांसद पूर्व सांसद विधायक पूर्व विधायक व प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी व एआईसीसी व पीसीसी सदस्य सैल्फी विद तिरंगा के तहत तिरंगे के साथ सैल्फी ले कर सोशल प्लेटफॉर्म में पोस्ट करेंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।