देखें वीडियोः प्रभास की ‘प्रोजेक्ट के’ का दमदार टीजर रिलीज, यूट्यूब पर नंबर वन पर ट्रैंड, टाइटल में भी बदलाव

साउथ स्टार प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन स्टारर ‘प्रोजेक्ट के’ लंबे समय से चर्चाओं में है। वहीं अब फैंस के लिए इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है। देर रात मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है। साथ ही इस फिल्म के मेकर्स ने इसके टाइटल में एक बड़ा बदलाव किया है। यूएस में हुए ‘सैन डिएगो कॉमिक कॉन इवेंट’ में इसके नए टाइटल की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की गई। अब इस फिल्म का नाम ‘प्रोजेक्ट के’ नहीं बल्कि ‘कल्कि 2898 एड’ होगा। इसके अलावा इस मूवी के टीजर में भी काफी कुछ दिखाया गया है, जिससे फैन्स को फिल्म के प्लॉट का भी अंदाजा हो गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
12 घंटे में मिले इतने व्यूज
इस टीजर का फैंस को लंबे समय से इंतजार था। इसकी एक बानगी फिल्म के टीजर को मिले व्यूज से ही देखी जा सकती है। 12 घंटे पहले रिलीज हुए इस टीजर को 5.9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। फिल्म के टीजर का खासा अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। बुधवार को मकर्स ने प्रभास का फर्स्ट लुक जारी किया था, जो फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आया। नेगेटिव कमेंट्स मिलते देख एक्टर के पहले लुक को सोशल मीडिया से हटा दिया गया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विष्णु भगवान का कल्कि अवतार दिखाने की कोशिश
नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में भगवान विष्णु का कल्कि अवतार दिखाने की कोशिश की गई है। टीजर में दिखाया गया था कि कैसे चारो तरफ दुनिया में अंधेरा हो गया है। लोगों को बंदी बना लिया गया है। बच्चों और बढ़ों को भूखा रखा जा रहा है। दिन दहाड़े लोगों की हत्या हो रही है। इस बीच एक शख्स जिसके हाथ में भगवान हनुमान जी की मूर्ति होती है वो लोगों की मदद के लिए आगे आता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दिन होगी रिलीज
नाग अश्विन की डायरेक्टेड इस फिल्म में विष्णु भगवान के मॉर्डन अवतार की कहानी को दिखाने की कोशिश की गई है। 12 जनवरी, 2024 को रिलीज होने वाली इस फिल्म के टीजर पर गौर करें, तो इसमें नरसंहार की कहानी नजर आ रही है। दुनिया में चारों तरफ अंधकार का राज हो गया है। लोग को बंदी बना लिया गया है। बच्चे से लेकर बूढों तक को भूखा रखा जा रहा है। पानी तक नसीब नहीं हो रहा है। वहीं, एक बड़े से कमरे में शिवलिंग भी दिखाई दे रही है। लेकिन किसी भी तरह का पूजा-पाठ नहीं। हालांकि किसी के हाथ में हनुमान जी की छोटी-प्रतिमा भी दिखाई देती है। लोग जैसे ही भगवान को याद करते हैं, वैसे ही प्रभास रक्षक के रूप में प्रकट हो जाते हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।