उत्तरांचल प्रेस क्लब चुनावः प्रदीप गुलेरिया अध्यक्ष और गिरधर शर्मा महामंत्री सहित सात पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित

उत्तरांचल प्रेस क्लब के चुनाव में अध्यक्ष महामंत्री सहित सात पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। महिला आरक्षित संयुक्त सचिव पद पर दो प्रत्याशी मैदान में हैं। यदि इसमें से कोई 24 दिसंबर को नाम वापस नहीं लेता तो इस पद के लिए चुनाव होना तय है। वहीं, कार्यकारिणी के नौ सदस्यों के लिए 14 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चे भरे।
चुनाव अधिकारी अभिषेक मिश्रा, सहायक चुनाव अधिकारी ओपी बेंजवाल और नागेंद्र नेगी की देखरेख में आज सुबह नामांकन पर्चे बिक्री के साथ ही नामंकन किया गया। अध्यक्ष पद पर प्रदीप गुलेरिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह नेगी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राजकिशोर तिवारी, महामंत्री गिरधर शर्मा, संयुक्त मंत्री राजू पुशोला, कोषाध्यक्ष पद पर विकास गुसाईं, संप्रेक्षक पद पर शिशिर प्रशांत ने ही नामांकन पर्चे दाखिल किए। ऐसे में हर पद के लिए एक-एक उम्मीदवार की ओर से पर्चा दाखिल करने पर इन सभी का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया। सिर्फ निर्वाचन की घोषणा बाकी है।
वहीं, महिला आरक्षित संयुक्त सचिव के एक पद के लिए दो उम्मीदवारों प्रभा वर्मा व लक्ष्मी बिष्ट ने नामांकन किया। 24 दिसंबर नाम वापसी है। यदि इनमें से कोई नाम वापस नहीं लेता तो पदाधाकारियों के एक मात्र पद के लिए 28 दिसंबर को मतदान होगा। साथ ही कार्यकारिणी सदस्य के लिए मतदान किया जाएगा।
नौ सदस्य की कार्यकारिणी के लिए अभी 14 प्रत्याशियों ने ताल ठोकी है। इनमें अजय राणा, अनुपम सकलानी, अमित कुमार शर्मा, इंद्रदेव रतूड़ी, चांद मोहम्मद, ठाकुर सिंह, दीपक फर्स्वाण, भगवती प्रसाद कुकरेती, मनोज सिंह जयाड़ा, राजेश बड़थ्वाल, विनोद कुमार पोखरियाल, सुभाष कुमार, शैलेंद्र सेमवाल, श्रीनिवास पंत शामिल हैं।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।