कांग्रेस पर नहीं, अपने प्रभारी मंत्रियों पर जोर चलाएं दुष्यंत गौतमः गरिमा मेहरा दसौनी

उत्तराखंड में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम के बयान पर उत्तराखंड कांग्रेस ने पलटवार किया है। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि बीजेपी के प्रभारी को अपने प्रभारी मंत्रियों पर जोर चलाना चाहिए। उन्हें कांग्रेस की चिंता छोड़ देनी चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ने उत्तराखंड में बारिश से पैदा हुए हालात के संबंध में कहा था कि राज्य सरकार संगठन के साथ मिलकर हर पीड़ित तक पहुंचने के लिए युद्ध स्तर पर जुटी है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस की दिल्ली बैठक पर तंज किया कि वे कांग्रेस को बचाने की चिंता कर रहे हैं और हम उत्तराखंड नागरिकों को बचाने को लेकर फिक्रमंद हैं। कांग्रेस आपदा में राहत की डिमांड करती है और अपनी आपदा दूर करने दिल्ली भाग जाती है। उसे जन सरोकारों से कोई मतलब नही है। उन्होंने विभिन्न प्रकरणों को गिनाते हुए बीजेपी को आड़े हाथ लिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि बीजेपी उत्तराखंड की जनता का हितेषी या शुभचिंतक बनने की नाटक नौटंकी बंद करें। क्योंकि उत्तराखंड इस बात का साक्षी है कि चाहे प्रदेश की बेटी अंकिता का विभत्स हत्याकांड हुआ हो, भर्ती घोटाले हुए हों, प्रदेश के युवाओं पर लाठीचार्ज हुआ हो, या जोशीमठ भू – धंसाव, या फिर अग्निवीर जैसी योजनाओं से उत्तराखंड के युवाओं के सपने चकनाचूर हो गए हों, फिर भी भाजपा के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा कोई प्रतिकार नहीं किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने उत्तराखंड की जनता आज भी भाजपा की कुनितियों के परिणाम स्वरूप महंगाई और बेरोजगारी का दंश झेलने को मजबूर है, लेकिन भाजपा के जिम्मेदार नेताओं को उससे कोई लेना-देना नहीं है। दसौनी ने कहा कि आज पूरा प्रदेश आपदा से जूझ रहा है। ऐसे में दुष्यंत गौतम बताएं कि कहां है उनके प्रभारी मंत्री? हरिद्वार जिला जलमग्न है। सबसे ज्यादा विभाग वाले मंत्री सतपाल महाराज को दिल्ली के नेताओं की परिक्रमा करने से फुर्सत नहीं है। गणेश जोशी की भी दिल्ली से ही तस्वीरें आ रही हैं। वहीं दूसरी ओर प्रदेश के किसी भी जिले में वहां के तथाकथित प्रभारी मंत्री के दौरे की कोई खबर नहीं है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दूसरी ओर विधानसभा अध्यक्ष और कोटद्वार की विधायक का वीडियो वायरल हो रहा है, जो समूचे भाजपा नेतृत्व के मुंह पर करारा तमाचे की तरह है। वीडियो में ऋतु भूषण खंडूड़ी आपदा सचिव को डांटते नजर आ रही हैं और कहती नजर आ रही हैं कि उन्होंने खनन विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग और आपदा विभाग को अपनी विधानसभा के जर्जर होते पुलों के संबंध में कई पत्र लिखे, लेकिन शासन प्रशासन ने कोई संज्ञान नहीं लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दसौनी ने कहा कि जब भाजपा सरकार अपने ही विधायकों और विधानसभा अध्यक्ष कि नहीं सुन रही है, तो जनता और विपक्ष की कितनी सुनवाई इस अहंकारी सरकार में होगी। समझा जा सकता है। दसौनी ने कहा कि दुष्यंत गौतम समेत पूरी भाजपा आज कांग्रेस पार्टी की बैठक से घबराई हुई है। इसीलिए दुष्यंत गौतम इस तरह की अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं, जो उनका मानसिक स्तर बताता है और उन्हीं के ऊपर सवाल उठाता है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।