ग्राफिक एरा में अमेरिका के चित्रकार ने सिखाये चित्रकारी के गुर
देहरादून में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में विश्व प्रसिद्ध चित्रकार विलास टोनपे ने छात्र – छात्राओं ने को चित्रकारी के गुर सिखाये। पांच दिन की कार्यशाला में अमेरिका की मेथोडिस्ट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर विलास टोनपे ने आयल और पेस्टल पेंटिंग बनाकर छात्र-छात्राओं को इनकी बारीकियां सिखाई। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में इस कार्यशाला के दौरान श्री टोनपे ने खुद कई कलाकृतियां बनाईं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने छात्र-छात्राओं को कला की बारीकियों पर व्याख्यान भी दिया और उनके सवालों के जवाब भी दिए। कार्यशाला में फाईन आर्ट् विभाग के शिक्षक डा. एस के सरकार ने पेंसिल पोर्टिट बनाकर बच्चों को सिखाया। असिस्टेंट प्रोफेसर संघपाल म्हास्के ने एक्रिलिक पेंटिंग और विष्णु कुमार ने क्ले पेंटिंग सिखाई।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।