चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवा के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
उत्तराखंड एसटीएफ एवं साईबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवा के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। इस मामले में दो आरोपियों को बिहार के शेखपुरा जिले से गिरफ्तार किया गया। साथ ही हेली टिकटों की बुकिंग के लिए बनाई गई फर्जी 35 वेबसाइट को भी ब्लॉक कराया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वर्तमान समय में उत्तराखंड राज्य में चारधाम यात्रा जारी है। इसके लिए विभिन्न राज्यों से श्रद्धालुओं की ओर से हेलीकॉप्टर के जरिये श्री केदानाथ धाम दर्शन के लिए ऑनलाईन टिकट बुक कराए जाते हैं। साईबर अपराधियों द्वारा भी साईबर अपराध करने के लिए समय के साथ-साथ धोखाधड़ी करने हेतु नये-नये तरीके अपनायें जाते रहे हैं। शिकायत मिली थी कि चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवा ऑनलाईन टिकट बुकिंग के नाम पर भी देश के विभिन्न राज्यों से हेली सेवा टिकट ऑनलाईन बुक करवाने वालों के साथ भी साईबर ठगी की जा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विभिन्न राज्यों से पीड़ितों की ओर से हेली सेवा बुकिंग के नाम पर उनके साथ हुयी धोखाधड़ी के संबंध में ई-मेल से साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में सिकायत की गई थी। ऐसे में मुकदमा दर्ज करने के पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गई। इस टीम ने साक्ष्य एकत्रित करते हुये ऐसे फर्जी गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इन लोगों से की गई थी ठगी
ये लोग पीड़ितों के व्हट्सएप पर सम्पर्क स्थापित कर खुद को हिमालयन हेली सर्विस के कर्मचारी बताते थे। इनके झांसे में आए उत्तराखंड के प्रकाश चन्द्र पुरोहित के साथ 61,500 रुपये, राजस्थान के जयपुर निवासी पीड़ित जस्टिन जॉसेफ के साथ 33,000 रुपये, तमिलनाडु निवासी डेकेएस मूर्ती के साथ 48,947 रुपये, गुजरात निवासी अशोक कुमार के साथ 30,000 हजार रुपये की ठगी की गई। इनके अलावा भी कई लोगों से ठगी की गई। गिरोह के अन्य सदस्यों एवं सरगना की तलाश जारी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये हैं आरोपी
1.सन्नी राज पुत्र उमेश दास निवासी ग्राम मोहब्बतपुर, पोस्ट पन्हेसा, थाना शेखोपुर सराय, जनपद शेखपुरा, बिहार।
2.बॉबी रविदास पुत्र उमेश दास निवासी ग्राम मोहब्बतपुर, पोस्ट पन्हेसा, थाना शेखोपुर सराय, जनपद शेखपुरा, बिहार।
पुलिस टीम
1-निरीक्षक देवेन्द्र नबियाल
2-उनि कुलदीप टम्टा
3-अउनि रकम सिंह
4-कानि पवन पुण्डीर
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।