संयुक्त आंदोलनकारी मंच का धरना जारी, जल्द जुटेंगे प्रदेशभर के राज्य आंदोलनकारी, बैठक में तय करेंगे रणनीति

देहरादून में संयुक्त आंदोलनकारी मंच के तत्वावधान में शहीद स्मारक स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। वे राज्य आंदोलनकारियों के लिये राज्याधीन सेवाओं में 10 फीसद क्षैतिज आरक्षण की बहाली और चिह्नीकरण की प्रक्रिया दोबारा शुरू करने की मांग कर रहे हैं। मंच के संयोजक क्रांति कुकरेती ने कहा है कि एक दो दो दिनों में प्रदेश भर से आंदोलनकारी धरना स्थल पर पहुंच जाएंगे। इसके बाद आंदोलनकारियों की बैठक होगी और उसमें आंदोलन की अगली रणनीति तय होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने सरकार को समय रहते अपनी कार्यशैली दुरुस्त करने की सलाह दी। कहा कि अन्यथा यह आंदोलन व्यापक और वृहद होगा। इसकी जिम्मेदारी सरकार की ही होगी। आज धरने को समर्थन देने वालों में सूर्यकांत बमराड़ा, अंबुज शर्मा, रेखा पवार, पुष्पा रावत, प्रभात डंडरियाल, विनोद असवाल, कुलदीप सिंह रावत सुशील विरमानी,रामपाल, उपेंद्र प्रसाद सेमवाल, जबर सिंह पावेल, निहाल सिंह, सुरेश नेगी, क्रांति कुकरेती, आशीष रावत,विमल जुयाल,सुनीता देवी, बालेश बावनिया आदि सम्मलित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब (subscribe) कर सकते हैं।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।