ओडिशा में भीषण रेल हादसा, तीन ट्रेन टकराई, 233 यात्रियों की मौत, 900 से ज्यादा घायल

ओडिशा के बालासोर में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। ये हादसा शुक्रवार शाम को बालेश्वर जिला अंतर्गत बाहानगा स्टेशन से दो किमी दूर पनपना के पास हुआ। इस दौरान तीन ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं। पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस बेपटरी हुई थी, जिससे बेंगलुरु हावड़ा एक्सप्रेस की टक्कर हुई। फिर इस ट्रेन के डिब्बे मालगाड़ी से टकरा गए। इस दुर्घटना में दोनों ट्रेन के कई कोच बेपटरी हो गए। हादसे में अब तक 233 यात्रियों की मौत ही पुष्टि हो चुकी है। 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। दुर्घटना शुक्रवार की रात करीब सात बजे हुई। पूरी रात रेस्क्यू कार्य चलता रहा। साथ ही मृतकों की संख्या भी सामने आई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस तरह से हुआ हादसा
रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि बालासोर के पास शाम करीब 7 बजे शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस डिरेल हो गई। इसके कुछ डिब्बे दूसरी पटरी पर पलट गए। कुछ देर बाद यशवंतपुर से हावड़ा जा रही ट्रेन डिरेल हुए डिब्बों से जा टकराई। इस ट्रेन के भी 3-4 डिब्बे डिरेल हो गए। ये ट्रेन दूसरे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से भिड़ गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने यात्रियों को निकालना शुरू किया। बाद में एनडीआरएफ, राज्य सरकार और वायुसेना ने बचाव और राहत कार्य शुरू किया। हादसे में सात कोच पलटे, 15 बेपटरी हादसे में कोरोमंडल एक्सप्रेस के सात कोच पलट गए, चार कोच रेल बाउंड्री के बाहर चले गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, कुल 15 डिब्बे पटरी से उतर गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राष्ट्रपति और पीएम ने जताया दुख
हादसे की सूचना मिलने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इस पर दुख जाहिर किया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृतकों के परिवारों, गंभीर घायलों और मामूली तौर पर घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। हादसे को लेकर प्रशासन ने इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर 6782262286 जारी किया है। हादसे के बाद इस रूट की कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं. कुछ ट्रेनों का रूट बदला गया है। ओडिशा के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने बताया कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक दिन के राजकीय शोक का आदेश दिया है। इसलिए पूरे राज्य में 3 जून को कोई उत्सव नहीं मनाया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लंबी दूरी की सौ से ज्यादा ट्रेन रद्द या डायवर्ट
ओडिशा के बालासोर में हुए तीन ट्रेन से जुड़े भीषण हादसे के बाद लंबी दूरी की 18 ट्रेन को रद्द कर दिया गया। करीब सौ से ज्यादा ट्रेन रद्द या डायवर्ट की गई हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सात ट्रेन का मार्ग बदला गया है. अधिकारी ने कहा कि 12837 हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12863 हावड़ा-बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12839 हावड़ा-चेन्नई मेल रद्द कर दी गई। उन्होंने कहा कि 12895 हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 20831 हावड़ा-संबलपुर एक्सप्रेस और 02837 संतरागाछी-पुरी एक्सप्रेस भी रद्द कर दी गई है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।