अतिक्रमण के खिलाफ तेजी लाने के डीजीपी ने दिए निर्देश, लाउड स्पीकरों के खिलाफ भी चले अभियान
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सभी जिला प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक कर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान में तेजी लागने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए गठित टास्क फोर्स के साथ मिलकर काम करने की सलाह दी। साथ ही कहा कि सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण को विभागवार चिह्नित किया जाए और फिर कार्रवाई की जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि सरकारी जमीनों में स्थायी अतिक्रमण को व्यक्तिगत एवं क्लस्टर्स को 02 सेगामेंट में विभाजित कर चिह्नित किया जाए। बिना अनुमति के संचालित लाउड स्पीकरों पर उच्च न्यायालय के निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। मिशन मर्यादा के तहत तीर्थस्थलों व गंगा घाटों की मर्यादा एवं स्वच्छता के बारे में आम जन को पोस्टर व बैनर के माध्यम से जागरूक करें। साथ ही गंगा घाटों व तीर्थ स्थलों पर हुडदंग करने वालों के विरूद्ध एसटीएफ व एसओजी की सहायता लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था डॉ. वी. मुरूगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना एवं सुरक्षा एपी अंशुमान के साथ ही अन्य अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही जिलों के प्रभारी वर्चुअली बैठक से जुड़े।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।