राजधानी की ध्वस्त पड़ी ट्रैफिक व्यवस्था और बदहाल सड़कों पर सीएम धामी से मिले कांग्रेस नेता धस्माना, मिला कार्यवाही का आश्वासन
देहरादून में स्मार्ट सिटी के नाम पर पिछले चार वर्षों से खुदे पड़े शहर की बदहाल सड़कों, ध्वस्त पड़े ट्रैफिक प्लान के कारण शहर भर में जाम से परेशान दून वासियों की पीड़ा को लेकर एआईसीसी सदस्य एवं उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आज राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। उन्होंने सीएम से दून की जनता को ध्वस्त पड़ी ट्रैफिक व्यवस्था व बदहाल सड़कों की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए तत्काल कार्यवाही करने की मांग की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धस्माना ने मुख्यमंत्री से कहा कि जब से देहरादून में समार्ट सिटी का काम शुरू हुआ, तब से पूरे महनागर को बेतरतीब बिना प्लानिंग के खोद दिया गया। देहरादून की मुख्य सड़कों के अलावा आंतरिक सड़कों को भी लंबे समय से खोद कर छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि राजपुर रोड से यूकेलिपिटिक्स रोड को दो वर्षों तक खोद कर जो काम किया गया। उससे बेनी बाज़ार के चौराहे को संकरा कर दिया गया और क्रॉस रोड मॉल के सामने सड़क के बीच में खम्बा हटाने जैसा मामूली काम तीन वर्षों में नहीं किया जा सका। इसके कारण अनावश्यक रूप से वहां ट्रैफिक जाम होता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने अनेक चौराहों व सड़कों का उदाहरण देते हुए मुख्यमंत्री धामी को बताया कि किस तरह स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की छोटी छोटी लापरवाही के कारण शहर में ट्रैफिक जाम की बड़ी समस्या खड़ी हो रखी है। उन्होंने शहर के मुख्य मार्गों व आंतरिक मार्गों की खस्ता हालत पर भी मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धस्माना की चिंता को वाजिब बताते हुए इन दोनों समस्याओं पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही का आश्वासन दिया। धस्माना के साथ मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात करने वालों में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव देवेंद्र सिंह बुटोला व प्रवीण कश्यप भी शामिल रहे।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।