Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

January 6, 2025

बैकफुट पर अडानी ग्रुप, एफपीओ लिया वापस, साल भर की कमाई पांच दिन में गंवाई, अमीरों की सूची में 13वें नंबर पर

हिडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के खुलासे के बाद से अडाणी ग्रुप के शेयरों में गिरावट का दौर लगातार जारी है। बुधवार अडानी ग्रुप के शेयरों में करीब 30 फीसदी की गिरावट के बाद कंपनी ने अपना एफपीओ (FPO) वापस ले लिया है। अडाणी ग्रुप के एफपीओ में सबसे अधिक निवेशन कॉरपोरेट और विदेशी निवेशकों ने किया था। एफपीओ में निवेश के लिए खासा उत्साह भी देखने को मिला था। अडाणी एंटरप्राइजेस लिमिटेड के एफपीओ में अपने इश्यू प्राइज से 1.12 फीसदी तेजी देखी गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इसलिए लिया ये फैसला
अडाणी एंटरप्राइजेस लिमिटेड का पिछले दिनों एफपीओ लाया गया था। इससे कंपनी ने 20 हजार करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था। शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच मंगलवार को कॉरपोरेट्स और विदेशी निवेशकों ने अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के एफपीओ को बेलआउट कर दिया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

जानिए एफपीओ के बारे में
एफपीओ का पूरा नाम फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर होता है। इसके जरिए शेयर बाजार में पहले से लिस्टेड कंपनियां फंड जुटाने के लिए निवेशकों को ऑफर करती हैं। जब भी कंपनी बाजार में एफपीओ लेकर आती है तो उसका एक बेस प्राइस तय करती है। इसमें जिन लोगों के पास कंपनी के पहले से शेयर मौजूद हैं उनके अलावा नए निवेशक भी निवेश कर सकते हैं. जब कंपनी पहली बार अपने शेयर बाजार में लाती है तो उसे आईपीओ (IPO) कहा जाता है। आईपीओ आने के बाद कंपनी शेयर बाजार में लिस्टेड हो जाती है। हालांकि जब लिस्टेड कंपनी इसके बाद निवेशकों को ऑफर करती है तो उसे एफपीओ कहा जाता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पिछले साल की कमाई पांच दिन में गंवाई
अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म हिडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट ने गौतम अडानी को तगड़ा झटका दिया है। अडानी ने पिछले साल 44 अरब डॉलर की कमाई की थी, लेकिन पिछले पांच दिनों में वह इससे ज्यादा रकम गंवा चुके हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक इस साल अडानी अब तक 48.5 अरब डॉलर (करीब 39,61,72,49,25,000 रुपये) की नेटवर्थ गंवा चुके हैं। अडानी ग्रुप के सभी दस शेयरों में बुधवार को भारी गिरावट आई। इससे अडानी को एक ही दिन में 12.5 अरब डॉलर का फटका लगा और उनकी नेटवर्थ 72.1 अरब डॉलर रह गई। वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 13वें नंबर पर खिसक गए हैं। साथ ही एशिया में भी उनकी बादशाहत छिन गई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी एक बार फिर एशिया के सबसे बड़े रईस बन गए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

हिडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट ने हिला दिया सिंहासन
हिडनबर्ग रिसर्च की पिछले हफ्ते आई एक रिपोर्ट में दावा किया था कि अडानी ग्रुप दशकों से खुल्लम-खुल्ला शेयरों में गड़बड़ी और अकाउंट धोखाधड़ी में शामिल रहा है। हालांकि अडानी ग्रुप ने इस रिपोर्ट को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा है कि यह एफपीओ से पहले उसे बदनाम करने की साजिश है। इससे अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई है। ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप करीब 90 अरब डॉलर घट गया है। इस रिपोर्ट के आने से पहले अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर थे। अब वह 15वें नंबर पर खिसक गए हैं। उनकी नेटवर्थ में ज्यादातर गिरावट पिछले एक हफ्ते में आई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

सभी शेयरों में गिरावट
मंगलवार को अडानी ग्रुप की दस में से सात कंपनियों के शेयरों में तेजी आई थी लेकिन बुधवार को सभी शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 25 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह अडानी पावर में 20 फीसदी, अडानी पोर्ट्स में 20 फीसदी, अंबूजा सीमेंट्स में 19.26 फीसदी, अडानी टोटल गैस में 10 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी में 8.08 फीसदी, एसीसी लिमिटेड में 6.34 फीसदी अडानी ट्रांसमिशन में 5.75 फीसदी, एनडीटीवी (NDTV) में पांच फीसदी और अडानी विल्मर (Adani Wilmar) में पांच फीसदी गिरावट आई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

अंबानी फिर बने एशिया के सबसे अमीर
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक बार फिर एशिया के सबसे बड़े रईस बन गए हैं। हालांकि बुधवार को उनकी नेटवर्थ में 49.1 करोड़ डॉलर की गिरावट आई। वह 81 अरब डॉलर के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 12वें और एशिया में पहले नंबर पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 6.08 अरब डॉलर की गिरावट आई है। दिलचस्प बात है कि इस साल दुनिया के टॉप 39 रईसों में से केवल अडानी और अंबानी की नेटवर्थ में गिरावट आई है। बाकी सबसे नेटवर्थ में इस साल तेजी आई है। पिछले साल अडानी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले शख्स थे और इस साल उन्होंने सबसे ज्यादा नेटवर्थ गंवाई है। दुनियां के अमीरों की सूची में अंबानी नवें स्थान पर पहिुंच गए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ये है टॉप 10 की सूची
फोर्ब्स की लिस्ट में पहले नंबर पर फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट एंड फैमिली हैं। बर्नार्ड अरनॉल्ट की हैसियत 214 बिलियन डॉलर है। दूसरे नंबर पर ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क हैं। स्पेसएक्स के संस्थापक और टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क की दौलत 178 बिलियन से अधिक है। तीसरे पर जेफ बेजोस, चौथे पर लैरी एलिसन, पांचवें वॉरेन बफेट, छठें पर बिल गेट्स, सातवें पर कार्लोस स्लिम हेलू एंड फैमिली और आठवें नंबर पर लैरी पेज के बाद दो भारतीय अमीरों के नाम हैं। इस लिस्ट में मुकेश अंबानी 84.5 बिलियन डॉलर की हैसियत के साथ 9वें नंबर पर हैं। वहीं 10वें नंबर पर जगह पाने वाले गौतम अडानी की दौलत 84.1 बिलियन डॉलर बताई गई थी, लेकिन शाम होते-होते गौतम अडानी की दौलत में करीब 10 बिलियन डॉलर घट गई। इसके चलते वह 15वें नंबर पर गए। अब 10वें स्थान पर सर्गी ब्रिन हैं। फोर्ब्स के मुताबकि सर्गी के पास 82.2 बिलियन डॉलर है।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page