पुलिस ने चरस के साथ तीन तस्करों को पकड़ा, अवैध शराब संग एक दबोचा
देहरादून पुलिस ने नशे करने और बेचने वालों के खिलाफ आपरेशन सत्य के नाम से अभियान चलाया हुआ है। इसके तहत नशा करने वालों को सुधारने के लिए उनकी काउंसलिंग की जार ही है। वहीं, नशीले पदार्थों को बेचने वालों की धरपकड़ का अभियान चलाया हुआ है। इसी के तहत डोईवाला और विकासनगर पुलिस ने चरस के साथ तीन तस्कर पकड़े। वहीं, पटेलनगर पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया।
डोईवाला कोतवाली पुलिस ने संगतियावाला भानियावाला स्थित गणपति वैडिंग प्वांइंट की सडक के निकट आम के बाग से एक तस्कर को 217 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया युवक मौ. नवाजिस पुत्र मौ. सगीर मूल रूप से ग्राम दोघली थाना कीरतपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी है। जो वर्तमान में मुस्लिम बस्ती भानियावाला में रह रहा था।
विकासनगर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 520 ग्राम अवैध चरस बरामद की। पुलिस के मुताबिक विकासनगर स्थित सहारनपुर बस अड्डे के पास से देवेन्द्र पुत्र चंद्रपाल निवासी ग्राम दलहेडी थाना बड़गांव ननौता जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश को 410 ग्राम चरस और कैनाल रोड आटा चक्की के पास से अकरम पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी जकारिया मस्जिद लाइन जीवनगढ़ विकासनगर 110 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार
पटेलनगर पुलिस ने गोरखपुर टी स्टेट तिराहे तेलपुर से अजय पुत्र श्याम सिंह निवासी कश्यप कॉलोनी फेस 1 बढ़ोवाला पुल थाना को दस लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। वह प्लास्टिक की केन में शराब लेकर बेचने जा रहा था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।