यूट्यूबर लीना नागवंशी की संदिग्ध हालात में मौत, हजारों में थी फॉलोअर्स की संख्या
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर लीना नागवंशी ने आत्महत्या कर ली है। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ की रहने वाली लीना का शव संदिग्ध हालात में उनके ही घर की छत पर पाइप से लटका हुआ मिला है। छत्तीसगढ़ में रायगढ़ के केलो विहार कालोनी में रहने वाली लीना बीकॉम सेकंड ईयर की छात्रा थी। वह सोशाल मीडिया पर बहुत सक्रिय थी। मृतक लीना के इंस्टाग्राम में उसके 10 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स भी थे। खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)23 साल की लीना शॉर्ट वीडियो, रील्स बनाती थी। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव और लोकप्रिय थी। लीना नागवंशी के पिता उपभोक्ता फोरम में वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक के पद पर हैं। वह अंबिकापुर में पदस्थ हैं। मृतका अपनी मां और भाइयों के साथ केलो विहार कालोनी में रहती थीं। सोमवार 26 दिसंबर को मृतिका की मां बाजार गई थी। दोपहर में बाजार से लौटी तो देखा कि बेटी अपने कमरे में नहीं है। इसके बाद ऊपर छत गईं तो दरवाजा बाहर से बंद था। काफी आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला, मुश्किल से दरवाजे को खोला गया। इस दौरान छत में लीना का शव एक पाइप में बंधी चुनरी से लटका हुआ मिला। लीना की माँ ने इसकी सूचना अपने पति और पुलिस को दी। खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस को शव के पास से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं परिजन भी परेशान हैं कि आखिर लीना ने आत्महत्या क्यों की। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले मे मृतका के मोबाइल को कब्जे में लेकर इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। बता दें कि हाल ही में टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की आत्महत्या की खबर ने भी लोगों को हैरान परेशान कर दिया था। अब सोशल मीडिया इंप्लुएंसर लीना की इस तरह से मौत की खबर दिल तोड़ने वाली है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



