24 दिसंबर को स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्लाय का पंचम दीक्षांत समारोह, 1300 से ज्यादा छात्रों को मिलेगी डिग्री
एसआरएचयू के कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने बताया कि विश्वविद्यालय के पंचम दीक्षांत समारोह को भव्य बनाने के लिए व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। डॉ.धस्माना ने कहा कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दीक्षांत समारोह में शिरकत करना एसआरएचयू से जुड़े छात्र-छात्राओं, फैकल्टी व कर्मचारियों के लिए सम्मान की बात है। विश्वविद्यालय व छात्र-छात्राओं के लिए 24 दिसंबर (शनिवार) का दिन एतिहासिक होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह को यादगार व सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय में विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। दीक्षांत समारोह में मेडिकल, पैरामेडिकल, नर्सिंग, मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, योगा व बायोसाइंसेज कॉलेज के करीब 1300 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी। साथ ही 24 टॉपर छात्र-छात्राओं को एकेडमिक अवॉर्ड, तीन छात्र-छात्राओं को स्वामी राम बेस्ट ग्रेजुएट अवॉर्ड जबकि पांच शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि से से सम्मानित किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने बताया कि वर्ष 2016 में आयोजित एसआरएचयू के प्रथम दीक्षांत समारोह में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, 2017 में आयोजित द्वितीय दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडु जबकि तृतीय दीक्षांत समारोह में उत्तराखंड की तत्कालीन राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और चतुर्थ दीक्षांत समारोह तत्कालीन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो चुके हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा दिशा-निर्देश
-सुरक्षा की दृष्टि से आगुंतक सुबह 11:15 बजे तक समारोह स्थल पर अपना स्थान ग्रहण कर लें
-कार्यक्रम के अंत तक अपने स्थान पर बने रहें
-13 वर्ष से कम आयु के बच्चों का प्रवेश वर्जित रहेगा
-सभी आगंतुक दीक्षांत समारोह स्थल में प्रवेश के लिए अपना फोटो पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र साथ रखें
-समारोह स्थल पर मोबाइल फोन, कैमरे, छाते, अटैची, हैंडबैग, किसी भी प्रकार का शस्त्र आदि लाना पूर्णतः निशिद्ध है
-समारोह स्थल में काले कपड़े पहनकर आना निशिद्ध है
-शैक्षणिक शोभायात्रा के आगमन व प्रस्थान के समय अपने स्थान पर खड़े हो जाएं
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।