टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरमैन विक्रम एस किर्लोस्कर का दिल का दौरा पड़ने से निधन
कंपनी ने बताया कि उन्हें बुधवार दोपहर एक बजे बेंगलुरु के हेब्बल शवदाहगृह में अंतिम श्रद्धांजलि दी जा सकती है। कई तरह के वाहनों की बिक्री करने वाली टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) जापान की ऑटो क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टोयोटा मोटर और किर्लोस्कर ग्रुप का संयुक्त उद्यम है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उनके परिवार में उनकी वाइफ गीतांजलि किर्लोस्कर और उनकी बेटी मानसी किर्लोस्कर हैं। विक्रम किर्लोस्कर ने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से अपनी मैकेनिकल इंजीनियरिंग पूरी की थी। उन्होंने कई सालों तक कई बड़ी कंपनियों में जैसे कि SIAM, CII और ARAI में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उधर, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी ने ट्वीट करते हुए भारत में ऑटोमोटिव उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए किर्लोस्कर के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि यह विश्वास करना मुश्किल है कि वह हमें अचानक छोड़कर चले गए हैं। बायोकॉन की एक्सक्युटिव चेयरपर्सन किरण मजूमदार ने इस मौके पर कहा कि विक्रम के चौंकाने वाले निधन से वह टूट गई हैं। वह एक ऐसे प्यारे और सच्चे मित्र थे, जिन्हें मैं बहुत याद करूंगी। मैं उनकी पत्नी गीतांजलि व बेटी मानसी और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।