संडे के दिन लोकगायक आलोक मलासी की आवाज ने गढ़वाली गीत-ब्वन क्या च मिन, का लीजिए आनंद, देखें वीडियो
देखें वीडियो-
इनका रहा सहयोग
इस गीत की रचना विजय गौड़ ने की। धुन एवं गायन आलोक मलासी का है। इसकी निर्माता शालिनी विजय गौड़ हैं। संगीत संयोजन रणजीत सिंह का है। इस गीत के फिल्मांकन में मुख्य कलाकार सुनैना कुलाश्री, विजय गौड़ हैं। निर्देशन सुमित भारद्वाज का है। छायांकन में गोविंद नेगी, छायांकन सहयोग में शैलेंद्र पटवाल, व्यवस्था प्रबंधन में वर्तिका गौड़, संजय गौड़, ज्योति गौड़, रूपसज्जा में सुनैना कुलाश्री, कलाकार चयन में सहयोग दीप नेगी, सम्पादन में क्षितिज घिल्डियाल, चलचित्र रंग में विश्वास सिंह कुन्तल का सहयोग है। इस गीत की शूटिंग टिहरी जिले में नैनीडांडा ब्लॉक में हल्दुखाल, झुड़ुगू, माता डाँडा (सुंदोली/उमटा), चुलस्या आदि स्थल पर की गई।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।