राज्य आंदोलनकारी की स्मृति में लगाया रक्तदान शिविर, एकत्र किया 41 यूनिट रक्त

इस अवसर पर स्वर्गीय रमेश कुमार वर्मा के सुपुत्र एवं कुमार स्वीट शाप के स्वामी व समाजसेवी नितिन कुमार वर्मा ने कहा कि अपने पिता की याद को जीवंत रखने के लिए इस तरह का शिविर आयोजित किया जाते हैं। उन्होंने लोगों का आह्वान किया है कि हर खुशी के मौके पर रक्तदान का कार्य करें। इस रक्त से किसी भी व्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है और यह एक पुनीत कार्य है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी को एकजुटता का परिचय देते हुए आगे आने की आवश्यकता है। उन्होंने इस अवसर पर शिविर संयोजक मोहन सिंह खत्री एवं उनकी पूरी टीम एवं चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर शिविर संयोजक एवं रेडक्रास सोसाइटी के उत्तराखंड कोषाध्यक्ष व राज्य आंदोलनकारी महोन खत्री ने कहा कि रक्तदान एक महादान है। रक्तदान करने से किसी भी प्रकार का कोई साईड इफैक्ट नहीं होता है। अधिक से अधिक लोगों को इस पुनीत कार्य के लिए आगे आने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि पिछले दो साल से अब तक 28 रक्तदान शिविर आयोजित किये गये है। इस दौरान स्वर्गीय रमेश कुमार वर्मा के सुपुत्र नितिन कुमार वर्मा को शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया और उन्हें बद्रीनाथ धाम का प्रसाद भी भेंट किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर राजकीय दून मेडिकल कालेज एवं दून चिकित्सालय के चिकित्सकों व उनकी मेडिकल टीम ने रक्तदान शिविर में अपना सहयोग दिया। कार्यक्रम में भारतीय रेडक्रास सोसाईटी जिला देहरादून के राज्य आंदोलनकारी राजेन्द्र सिंह मखलोगा, आर एस चौहान, आर एस बिष्ट, संजय चौहान, दीपक, गौरव भंडारी, आराधना बुटोईया, एकता बुटोईया, रेनू सेमवाल, निकिता चौहान सहित अन्य रक्तदाता शामिल रहे।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।