सीटू का राज्य सम्मेलनः 31 सदस्यीय राज्य कार्यकारिणी के राजेंद्र नेगी अध्यक्ष और महेंद्र जखमोला बने महामंत्री

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों सीआइटीयू उत्तराखंड राष्ट्रीय व राज्य कार्यक्रमों में अधिक से अधिक भागेदारी करेगी। उन्होंने मजबूत सीआइटीयू की उम्मीद जताई तथा महिला कामगारों के आनदोलन को मजबूती के लिए राज्य कमेटी से गम्भीरता से कार्य करने की अपेक्षा की। राज्य महासचिव की ओर से प्रस्तुत राजनैतिक, सांगठनिक तथा कार्य रिपोर्ट पर राज्यभर से आए चुने हुऐ प्रतिनिधियों ने समर्थन किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये प्रस्ताव किए गए पारित
सम्मेलन में साम्प्रदायिकता के सवाल, श्रम कानूनों के बदलावों के विरोध में, बेरोजगारी के खिलाफ अनेक प्रस्ताव विस्तार से प्रस्तुत किए गए। साथ ही चर्चा के बाद सर्वसम्मति से पारित किये गए। महासचिव महेंद्र जखमोला की रिपोर्ट पर देहरादून, हरिद्वार, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, उधमसिंहनगर, अल्मोड़ा, बागेश्वर के अलावा राज्य रेल, बांध, एनएच, अनेक निर्माणाधीन परियोजनाओं, आंगनवाड़ी, आशा, भोजनमाताओं, जल निगम, मेडिकल रिप्रजन्टेटिव, परिवहन, चाय बागान, जल निगम, वन, रक्षा, संविदा मजदूर, कर्मचारियों के प्रतिनिधियों चर्चा करते हुऐ अपने सुझाव रखे। साथ हीसंघर्ष को तेज करने का निर्णय लिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इन प्रतिनिधियों ने चर्चा में दिए महत्वपूर्ण सुझाव
रिपोर्ट पर एसएस नेगी, दीपक शर्मा, इमरत सिंह, मनमोहन सिंह, जितेंद्र, बिजय लक्ष्मी, वीरेन्द्र गोस्वामी, चिन्तामणि थपलियाल, शिवा दुबे (आशा), चित्रा (आंगनबाड़ी), भोजनमाताओं की ओर से मोनिका, शिवा रिवत, रविन्द्र नौडियाल, देवानंद नौटियाल, बीरेन्द्र सिंह, जनरैलसिंह, किशन सिंह रावत, आनन्द सिंह राजपूत (जलनिगम ) आदि ने रिपोर्ट पर चर्चा कर अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। साम्प्रदायिक के सवाल पर प्रस्ताव आरपी जखमोला ने रखा तथा समर्थन आरपी जोशी ने किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
श्रम कानून के विरोध में लेखराज ने प्रस्ताव रखा और इसे समर्थन देवेंद्र खरेड़ा ने किया। बेरोजगारी के खिलाफ प्रस्ताव रक्षा एवं केन्द्रीय कर्मचारियों कार्डिनेशन कमेटी के संयोजक जगदीश छिमवाल ने रखा और एआईएलयू राज्य महामंत्री शम्भूप प्रसाद ममगाई ने समर्थन दिया। इस मौके पर एसएफआई राज्य अध्यक्ष नितिन मलेठा, ज्ञान विज्ञान समिति (बीजीवीएस) के प्रदेश अध्यक्ष विजय भट्ट, जनवादी महिला समिति की प्रदेश उपाध्यक्ष इन्दु नौडियाल ने सम्मेलन को शुभकामनाऐं देकर एकजुटता का इजहार किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
संगठन की रिपोर्ट सर्वसम्मति से पारित
सम्मेलन में राज्य महामंत्री ने प्रतिनिधियों की ओर से उठाये गए सुझावों एवं कमियों पर जबाब दिया गया। सम्मेलन में प्रस्तुत सांगठनिक रिपोर्ट को सर्वसहमति से पास किया गया। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के राजेंद्र पुरोहित, अनन्त आकाश, इन्देश नौटियाल एवं सभी कमेटी के साथियों को बिशेष धन्यवाद दिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नई कमेटी का चुनाव
इस अवसर पर नयी राज्यकमेटी का चुनाव किया गया। इसमें राजेन्द्र नेगी अध्यक्ष, महेंद्र जखमोला महामन्त्री, कोषाध्यक्ष मनमोहन रौतेला, इनके अलावा पीडी बलूनी, कृष्ण गुनियाल, चित्र कला, मदन मिश्रा उपाध्यक्ष, लेखराज, चिंतामणी थपलियाल, भगवंत पयाल, देवानन्द नौटियाल सचिव सहित 31 सदस्यीय कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। इससे पूर्व अखिल भारतीय सीटू सम्मेलन हेतु प्रतिनिधि चुने गए। सम्मेलन में पूरे प्रदेश से 170 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अन्त मे नवनिर्वाचित राज्य अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी ने सम्मेलन का समापन किया।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।