बाप ऑफ ऑल फिल्म्स में एक साथ दिखेंगे सनी देओल, संजय दत्त, मिथुन चक्रवर्ती और जैकी श्रॉफ, फर्स्ट लुक जारी
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2022/11/Baap-of-All-Films.png)
View this post on Instagram
संजय दत्त ने फिल्म के पहले लुक को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा- बाप ऑफ ऑल फिल्म्स। शूट धमाल, दोस्ती बेमिसाल। फिल्म के पहले पोस्टर में सनी देओल, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और मिथुन चक्रवर्ती को कैमरे की तरफ देखकर इंटेंस लुक देते हुए देख सकते हैं। मिथुन चक्रवर्ती इसमें हाफ स्लीव्स की लेदर जैकेट पहने दिख रहे हैं। इसके साथ उन्होंने कैप लगाई है. उन्होंने माथे पर तिलक के साथ गले में मफलर भी डाला है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सनी देओल ऑरेंज व्हाइट कैदी ड्रेस में दिख रहे हैं। उनके बाल लंबे हैं और उन्होंने माथे पर व्हाइट पट्टी बांधी हुई है। उनके शर्ट पर कैदी नंबर 22 लिखा है। तीसरा लुक संजय दत्त का है। वे सनी के कंधे पर हाथ रखे नजर आ रहे हैं। ब्राउन जैकेट और ब्लैक प्लेन टी-शर्ट और जीन्स में एक्टर काफी टेंशन में लग रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आखिरी लुक जैकी श्रॉफ का है। जैकी श्रॉफ खाकी प्रिंट जैकेट, हाई हील्स लेदर शूज के साथ टपोरी लुक में दिख रहे हैं। इस प्रोजेक्ट के बारे में कुछ महीने पहले जैकी श्रॉफ ने बात भी की थी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को जी स्टूडियोज के साथ मिलकर अहमद खान प्रोड्यूस करने वाले हैं।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-20-at-1.42.26-PM-150x150.jpeg)
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।