सरदार भगत सिंह क्रिकेट प्रीमियर लीग में कनिका इलेवन रही विजेता, कांग्रेस उपाध्यक्ष धस्माना और डीएस मान ने किया पुरस्कार वितरण
शहीदे आजम सरदार भगत सिंह की स्मृति में दो वर्ष पूर्व शुरू की गई सरदार भगत सिंह प्रीमियर क्रिकेट लीग के फाइनल मैच में कनिका इलेवन ने मलिक स्पार्टन को तीन विकेट से हरा कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। भगत सिंह कालौनी ग्राउंड में खेली गई लीग के फाइनल मैच में बैटिंग कर रही कनिका के पास केवल 24 गेंद बाकी थी और उनको जीतने के लिए 32 रन बनाने थे। इस टीम के सात खिलाड़ी आउट हो कर पवेलियन लौट चुके थे। तब आल राउंडर संस्कार ने अगली आठ गेंदों में ही पांच छक्के लगा कर व दो रन दौड़ कर लक्ष्य पूरा कर कनिका को मैच जिता दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)मैच के चीफ ऑर्गनाइजर जाकिर अंसारी ने बताया कि 14 अक्टूबर को शुरू हुई भगत सिंह प्रीमियर लीग में 48 टीमों ने शिरकत की। देर रात तक चले फाइनल मैच में विजेता व उप विजेता टीमों को प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना व शिक्षाविद व समाजसेवी सरदार डीएस मान ने पुरुस्कार दे कर सम्मानित किया। विजेता टीम के कप्तान राहुल पापा व उप विजेता टीम के कप्तान इस्लाम ने अपनी टीम की ट्रॉफी प्राप्त की। जाकिर अंसारी ने बताया कि इस अवसर पर नगर निगम पार्षद कमली भट्ट, पार्षद इलियास अंसारी, समाजसेवी अरुण शर्मा, प्रवीण कश्यप, शुभम शेख, वसीम अंसारी भी उपस्थित रहे।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




