विक्रम वेधाः सेफ अली खान और ऋतिक रोशन का चला जादू, पहले दिन हुई इतनी कमाई
विक्रम वेधा की एडवांस बुकिंग भी जबरदस्त रही थी और उसके आंकड़े को देखकर यह उम्मीद पहले से ही जताई जा रही थी कि ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की यह फिल्म पहले दिन कम-से-कम 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर कर सकती है। पहले दिन की कमाई के मामले में विक्रम वेधा ने कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 को जबरदस्त टक्कर दी है, जिसका रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 14.11 करोड़ रुपये का रहा था। हालांकि इस साल रिलीज के पहले दिन सबसे बड़ा कलेक्शन ब्रह्मास्त्र का रहा है। इसके हिंदी वर्जन ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 36 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विक्रम वेधा एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसका तमिल वर्जन वर्ष 2017 में सामने आया था। तमिल में भी यह फिल्म विक्रम वेधा के नाम से ही बनी थी। इसमें आर माधवन और विजय सेतुपति मुख्य भूमिकाओं में दिखे थे। पुष्कर-गायत्री के निर्देशन में बनी फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी वर्जन को भी जबरदस्त कामयाबी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसमें कि ऋतिक रोशन ने एक गैंगस्टर वेधा की भूमिका निभाई है। सैफ अली खान विक्रम नामक एक पुलिस वाले का किरदार निभा रहे हैं। हालांकि जिसने पहली फिल्म देखी है, उसे हो सकता है उतना मजा नहीं आएगा। क्योंकि विजय सेतुपति विलेन के रोल में जबरदस्त नजर आए थे। वहीं, ऋतिक रोशन उनकी अपेक्षा ज्यादा खास नहीं कर पाए। सेफ अली खान ने अपने किरदार से पूरा न्याय किया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।