टी-20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम का एलान, बुमराह, हर्षल पटेल की वापसी, पंत और कार्तिक दोनों, शमी व अय्यर स्टैंड-बाय
बीसीसीआइ ने टी-20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है। जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल ने फिट होकर टीम में वापसी की। पंत और दिनेश कार्तिक के रूप में विकेट कीपर के दोनों ही विकल्प को रखा गया है। साथ ही मोहम्मद शमी और अय्यर को स्टैंड-बाय के रूप में शामिल किया गया है। टी-20 विश्व कप 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। होगा। विश्व कप टीम में ज्यादातर सदस्य वही हैं, जो हाल ही में संपन्न एशिया कप में खेले थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)इस टीम में ऐसा कोई भी चौंकाने वाला फैसला नहीं ही हुआ है, जैसा साल 2019 के विश्व कप में तब देखने को मिला था। तब अंबाती रायुडु की जगह विजय शंकर को टीम में चुना गया था। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए पूर्व क्रिकेटर अलग-अलग नामों को शामिल करने की मांग कर रहे थे। हरभजन सिंह ने भी आज उमरान मलिक को जगह दिए जाने पर जोर दिया था, जबकि पिछले कई दिनों से एक वर्ग मोहम्मद शमी को टीम में शामिल करने की जोरदार तरफदारी कर रहा था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बीसीसीआई ने घोषित 15 सदस्यीय टीम के अलावा चार खिलाड़ियों को स्टैंड-बायी में रखा है। ये खिलाड़ी मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर हैं। ऑस्ट्रेलियाई कीई उछाल भरी पिचों को देखते हुए सभी दीपक चाहर को भी टीम में जगह मिलने की उम्मीद कर रहे थे। दीपक ने टीम इंडिया में वापसी के बाद फिटनेस और प्रदर्शन को साबित करते हुए जिंबाब्वे के खिलाफ मैन ऑफ द मैच भी बने थे, लेकिन यह पेसर आखिर में विश्व कप की प्लानिंग में फिट नहीं हो सका। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
15 सदस्यीय भारतीय टीम
1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. केएल राहुल (उप-कप्तान) 3. विराट कोहली 4. सूर्यकुमार यादव 5. दीपक हुड्डा 6. ऋषभ पंत 7. दिनेश कार्तिक 8. हार्दिक पांड्या 9. आर. अश्विन 10. युजवेंद्र चहल 11. अक्षर पटेल 12. जसप्रीत बुमराह 13. भुवनेश्वर कुमार 14. हर्षल पटेल 15. अर्शदीप सिंह।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




