लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन को विजय देवरकोंडा की लाइगर ने पीछे छोड़ा, ओपनिंग में की इतनी कमाई
‘अर्जुन रेड्डी’ फिल्म से पॉप्युलैरिटी पाने वाले साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी फिल्म ‘लाइगर’ को लेकर चर्चा में हैं। पुरी जगन्नाथ के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अनन्या पांडे भी लीड रोल में हैं। ये 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म से विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं। फिल्म लाइगर में उनके साथ अभिनेत्री अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म लंबे वक्त से सुर्खियों में बनी हुई थी। फिल्म लाइगर का विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है तो इस फिल्म को पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट आ गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)उम्मीद से बेहतर ओपनिंग
विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर ने अपने पहले दिन उम्मीद से अच्छी ओपनिंग की है। इतना ही नहीं इस फिल्म की ओपनिंग ने अभिनेता आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म लाइगर ने अपने पहले दिन कुल 27 करोड़ की ओपनिंग की है। कई भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म की सबसे ज्यादा कमाई तेलुगु भाषा में हुई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बॉक्सर की भूमिका में हैं विजय देवरकोंडा
शुरुआती आंकड़ों की मानें तो विजय देवरकोंडा की इस फिल्म ने अकेले तेलुगु में 24. 5 करोड़ की कमाई की। बाकी की कमाई अन्य भाषाओं से हुई हैं. हालांकि फिल्म की कमाई के यह अभी अनुमानित आंकड़े हैं। फिल्म लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन, दोनों ही फिल्मों अपने पहले दिन मिलकर भी 20 करोड़ रुपये की ओपनिंग नहीं की थी। ऐसे में देखा जाए तो विजय देवरकोंडा की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। इस फिल्म में अमेरिका के बॉक्सर माइक टाइसन भी हैं। फिल्म ‘लाइगर’ से विजय देवरकोंडा एक बॉक्सर की भूमिका अदा कर रहे हैं।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




