भारत में कम हुए कोरोना के नए केस, उत्तराखंड में पांच दिन बाद थमा मौत का सिलसिला

पिछले सात दिन के आंकड़े
देश में शुक्रवार 12 अगस्त को 16561 नए संक्रमित मिले और 49 मरीजों मौत, गुरुवार 11 अगस्त को कोरोना के 16299 नए केस और 53 लोगों की मौत, बुधवार 10 अगस्त को कोरोना के 16047 नए केस और 54 लोगों की मौत, मंगलवार नौ अगस्त को कोरोना के 12751 नए संक्रमित और 41 मरीजों की मौत, सोमवार आठ अगस्त को कोरोना के 16167 नए संक्रमित और 41 मरीजों की मौत, रविवार सात अगस्त को कोरोना के 18738 नए केस और 40 मरीजों की मौत, शनिवार छह अगस्त को कोरोना के 19406 नए केस और 49 लोगों की मौत हुई थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमित हुए कम
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। एक बार फिर से नए संक्रमितों की संख्या में कमी दर्ज की गई। वहीं, पांच दिन बाद कोरोना से मौत का सिलसिला थमा है। इससे पहले सात अगस्त से हर दिन कोरोना से राज्य में मौत हो रही थी। पिछले तीन दिन से हर दिन दो मरीजों की जान कोरोना से जा रही थी। शुक्रवार 12 अगस्त की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 177 नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले गुरुवार 11 अगस्त को 180 नए संक्रमित मिले थे और दो मरीजों की मौत हुई। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो शुक्रवार को 783 केंद्र में 21243 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें, (खबर आगे भी जारी है)2022.08.12 Health Bulletin
कोरोना से अब तक 7725 मौत
उत्तराखंड में एक जनवरी 2022 से लेकर अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 100835 हो गई है। इनमें से 95720 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 396 मरीज स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 1220 है। कोरोना की पहली लहर से लेकर अब तक प्रदेश में कुल 7725 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं, एक जनवरी 2022 से अब तक 307 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। इस अवधि में मौत की दर 0.30 फीसद है। इस अवधि में रिकवरी दर 94.93 फीसद है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई। तीसरी लहर में एक फरवरी 2022 को सर्वाधिक 18 लोगों की मौत दर्ज की गई।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।