थलसेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे को सीमांत सैनिकों के लिए देहरादून के जनजाति विद्यालय और केंद्रीय विद्यालयों की ओर से राखियाँ भेंट

इस अवसर पर जनरल पांडे को कुमारी शांभवी ने राखियाँ बांध कर सैनिकों के प्रति देशवासियों की श्रद्धा और शुभकामनाओं को प्रकट किया। सैनिकों को भेंट की जाने वाली ये राखियां देहरादून के जनजाति विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय की छात्राओं की ओर से तैयार की गई हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर अनेक राष्ट्रीय विभूतियाँ उपस्थित थीं। इनमें एशिया नेट न्यूज़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कालरा, परिवहन मंत्रालय के सलाहकार अनुज शर्मा , सर्वोच्च न्यायालय अधिवक्ता चारु प्रज्ञा भी शामिल थीं। देहरादून के पांच केंद्रीय विद्यालयों ने आयुक्त मीनाक्षी जैन के मर्गदर्शन में पाँच हज़ार राखियाँ तैयार की थी।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।