कमर्शियल सिलेंडर की कीमत हुई कम, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में फिलहाल बदलाव नहीं

ये हैं नए रेट
19 किलो एलपीजी के कमर्शियल सिलेंडर के नए रेट आज जारी किए गए हैं। आज से दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेडर 2012.50 रुपये की जगह 1976.50 रुपये में मिलेगा। वहीं, कोलकाता में पहले यह 2132.00 रुपये में मिलता था, लेकिन एक अगस्त से 2095.50 रुपये में मिल रहा है। मुंबई में आज से कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत घटकर 1936.50 और चेन्नई में 2141 रुपये हो गई है। उत्तराखंड के देहरादून में इसकी कीमत 2062.50 रुपये से घटकर 1026.50 हो गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वहीं, 14.2 किग्रा के सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देहरादून में इसकी कीमत फिलहाल 1072 है। नए रेट जारी होने से होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट वालों को हल्की राहत मिलेगी। वहीं घरेलू उपभोक्ताओ को कल तक इंतजार करना पड़ सकता है। क्योंकि अमूमन 14.2 किग्रा के सिलेंडर की कीमतों में हर माह की दो तारीख को बदलाव किया जाता है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।