कोर्ट की ईडी को फटकार, कहा-आपके लिखने से कंपनी सत्येंद्र जैन की हो जाएगी, यही है आपके काम का तरीका

सतेंद्र जैन के बारे में लिख देने से क्या कंपनी उनकी हो जाएगी
कोर्ट ने ईडी से जैन मामले में कहा कि क्या आपके काम करने का यही एकमात्र तरीका है। क्योंकि आरोपपत्र में धनशोधन मामले में जिन चार कंपनियों को आरोपी के रूप में पेश किया गया है, उनके बारे में सत्येंद्र जैन को तो एक जिम्मेदार व्यक्ति के रूप में पेश किया गया है, जबकि इन कंपनियों के ना ही डॉयरेक्टर के बारे में कोई जानकारी है, और ना ही इनसे जुड़े किसी भी व्यक्ति के बारे में जानकारी दी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कोर्ट ने आगे कहा कि आरोपपत्र में जैन के बारे में लिखा हुआ है। सिर्फ जैन के बारे में लिख देने से उनकी कंपनी नहीं हो जाएगी। कोर्ट ने ईडी से कहा कि आप कभी-भी दस्तावेज समुचित रूप से पेश नहीं करते हैं। कोर्ट ने दस्तावेजों की फोटोकॉपी लगाने पर भी नाराजगी जाहिर की है। ED की ओर से ASG एस वी राजू ने कोर्ट को भरोसा दिलाते हुए कहा कि इन गलतियों को सुधार लिया जाएगा। अगली तारीख तक आरोपियों की संशोधित लिस्ट कोर्ट में जमा करा दी जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि बीते दिनों पुलिस ने धनशोधन मामले के आरोप में आम आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया था। जिसे लेकर अभी जमकर राजनीति होती हुई नजर आ रही है। जहां एक तरफआप नेता इसे बीजेपी की सियासी साजिश बता रहे हैं, तो वहीं बीजेपी इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का नमूना बता रही है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।