फिल्म निर्माता अविनाश दास को गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरफ्तार आइएएस पूजा सिंघल की अमित शाह के साथ फोटो की थी शेयर

अहमदाबाद अपराध शाखा ने दास के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 469 (जालसाजी) के साथ-साथ राष्ट्रीय सम्मान के अपमान की रोकथाम अधिनियम और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत भी प्राथमिकी दर्ज की है। क्योंकि उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज पहने एक महिला की एक अन्य तस्वीर भी अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पोस्ट की थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अविनाश दास ने पूजा सिंघल की तस्वीर को अमित शाह के साथ शेयर किया था। इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए दास ने बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया था, लेकिन अदालत ने उनकी अर्जी को खारिज कर दिया था। बता दें कि ‘अनारकली ऑफ आरा’ मूवी बना चुके अविनाश दास को हिरासत में लेने के लिए अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की एक टीम एक सप्ताह मुंबई में पड़ी थी और मौका देखते ही उनको हिरासत में लेने का प्रयास कर रही थी। सोमवार को अविनाश दास जब घर से दफ्तर के लिए निकल रहे थे तभी उनको हिरासत में लिया गया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।