बीजेपी विधायक की बेटी ने जंप किया ट्रैपिक सिग्नल, रोकने पर पुलिस को दी धमकी
बीएमडब्ल्यू कार में सवार युवती ने ट्रैफिक सिग्रनल जंप किया तो रोकने पर गलती मानने की बजाय वह पुलिसकर्मियों को ही धमकी देने लगी। कारण ये था कि वह विधायक की बेटी है और उसने इसी हेकड़ी से प्रभाव डालने का प्रयास किया।
बीएमडब्ल्यू कार में सवार युवती ने ट्रैफिक सिग्रनल जंप किया तो रोकने पर गलती मानने की बजाय वह पुलिसकर्मियों को ही धमकी देने लगी। कारण ये था कि वह विधायक की बेटी है और उसने इसी हेकड़ी से प्रभाव डालने का प्रयास किया। हालांकि पुलिसकर्मी उसकी धमकी के आगे नहीं झुके और उसे जुर्माना भरने को कहा गया।घटना बेंगलुरू की है। जहां बीजेपी विधायक अरविंद निंबावली की बेटी पर बीएमडब्ल्यू से ट्रैफिक सिग्नल जंप के आरोप लगे। साथ ही आरोप हैं कि उसने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया। उसने इस घटना को रिकॉर्ड करने वाले एक रिपोर्टर के साथ भी बदतमीजी की।
सफेद रंग की बीएमडब्ल्यू चला रही बीजेपी विधायक अरविंद निंबावली की बेटी ट्रैफिक लाइट के रेड होने पर भी नहीं रुकी। इस पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने उसे रोका, तो उसने उनसे बहस करनी शुरू कर दी। सूत्रों ने कहा कि उसने सीट बेल्ट भी नहीं पहनी हुई थी। पुलिस कर्मियों ने कहा कि शहर में कॉफी बोर्ड सिग्नल के पास पुलिस द्वारा उसे रोकने के बाद जुर्माना देने के लिए कहा गया था। इसके बाद दुर्व्यवहार किया गया।
रोके जाने पर उसने पुलिसकर्मियों को बताया कि वह किसकी बेटी है। हालांकि, पुलिसकर्मियों ने उसकी धमकी को नजरअंदाज कर दिया। कुछ देर तक बहस चलने पर राजभवन के सामने सड़क पर भीड़ जमा हो गई, जहां उसे रोक दिया गया। फिर उसे जुर्माना भरने के लिए कहा गया।





