फौजी और उनकी सहयोगी की आवाज में सुनिए साया फिल्म का ये शानदार गीत
कमल बहादुर थापा देहरादून निवासी हैं। वह मध्यप्रदेश में सेना में हवलदार हैं। गीत संगीत उनकी रुचि है। कड़ी ड्यूटी के दौरान कुछ वक्त निकालकर वह अपना शौक पूरा करते हैं। बांसुरी की सुर लहरियां हो या फिर हारमोनियम सभी में उन्हें महारथ हासिल है। किसी गुरु से नहीं, बल्कि स्वयं के अभ्यास से ही उन्होंने ऐसी महारथ हासिल की। यहां वह मोनालिसा के साथ फिल्म साया के गीत की प्रस्तुति कर रहे हैं। इस गीत के ओरिजनल गायक उदित नारायण और अलका याग्निक हैं।
कमल बहादुर थापा जी को नमन, सुन्दर आवाज..
जय जवान . जय हिंद