एसआरएचयू में मानवता की सेवा की शपथ लेकर मनाया नर्सेज डे, नर्सों के योगदान को नमनः धस्माना
देहरादून के डोईवाला स्थित स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) के हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग व हिमालयन हॉस्पिटल में अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने नर्सिंग सेवा की चुनौतियों और उसको बेहतर बनाने के उपायों पर चर्चा की। इस दौरान मानवता की सेवा की शपथ भी ली गई।एसआरएचयू में नर्सेज दिवस के अवसर पर आयोजित सभी कार्यक्रम ‘नर्सेस- वायस लीड टू हेल्थ इन्वेस्ट इन नर्सिंग एंड रिस्पेक्ट्स राइट टू सिक्योर ग्लोबल हेल्थ’ थीम पर केंद्रित रहे। हिमालयन हॉस्पिटल में 6 मई से पूरे सप्ताह विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। इसमें क्विज, डांस, भाषण प्रतियोगिता आदि शामिल रही। नर्सेज दिवस के अवसर केक कटिंग सेरेमनी भी आयोजित की गई।
कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने ऑडियो संदेश के माध्यम से हॉस्पिटल के सभी नर्सिंग स्टाफ को शुभकामानाएं प्रेषित करते हुए कहा कि नर्सेज डे समाज के लिए नर्सों के योगदान को नमन करने का दिन है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.एसएल जेठानी ने कहा कि नर्सिंग एक दर्पण की तरह है, जिसके जरिये लोग मरीज की देखभाल को साफ-साफ देख सकते हैं।
हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग की डीन डॉ.संचिता पुगाजंडी ने बताया कि यह दिवस दया और सेवा की प्रतिमूर्ति फ्लोरेंस नाइटिंगेल की स्मृति में मनाया जाता है, जिन्हें ‘आधुनिक नर्सिंग की जन्मदाता’ माना जाता है। नर्सिंग एडवाइजर डॉ.कैथी ने नर्सेज डे को मनाए जाने के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। हिमालयन हॉस्पिटल में नर्सिंग अधीक्षक रीना हाबिल व डिप्टी नर्सिंग अधीक्षक जैबुनिशा ने इस अवसर पर सभी नर्सिंग स्टाफ को मानवता की सेवा के लिए दी जाने वाले शपथ दिलवाई। वहीं, हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग में इस अवसर पर छात्र-छात्राओं की ओर से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। डॉ.राजकुमारी, डॉ.हरलीन कौर ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया।




