उत्तराखंड में डेढ़ माह बाद कई इलाकों में पड़ी बौछारें, बढ़ती गर्मी से राहत, दून के कई इलाकों में बिजली गुल, जलापूर्ति प्रभावित
उत्तराखंड में बुधवार को पर्वतीय क्षेत्र में बारिश और ओलावृष्टि से तपती गर्मी से कुछ राहत मिली है। देहरादून में बारिश के नाम पर कहीं कहीं हल्का छिड़काव हुआ और इस दौरान हवाएं चली।
मौसम विभाग ने बुधवार से पर्वतीय इलाकों में बारिश की चेतावनी दी थी, जो सच साबित हुई। हालांकि पूर्वानुमान में देहरादून में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई थी। फिर भी हवा आंधी और बारिश का हल्का असर देहरादून में देखने को मिला। कई स्थानों पर एक्का दूक्का बूंदे गिरी। बुधवार को सुबह से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में चटख धूप खिली रही। मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी ने बेहाल किया। शाम होते ही मौसम ने करवट बदली और ज्यादातर इलाकों में तेज हवाएं चलने लगी। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश व कहीं-कहीं ओलावृष्टि हुई। इसके अलावा देहरादून समेत आसपास के इलाकों में भी अंधड़ के साथ बौछारें पड़ीं।
बिजली पानी की आपूर्ति बाधित
देहरादून में शाम होते ही जैसे हवाएं चलने लगी, कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी ठप कर दी गई। रायपुर क्षेत्र के गावों के साथ ही देहरादून शहर के भीतर के इलाकों में बार बार बिजली आपूर्ति बाधित रही। ऐसे में जल संस्थान के नलकूप नियमित रूप से नहीं चल पाए। इससे एक बड़े इलाके की पेयजल आपूर्ति बाधित रही। वैसे भी गर्मी शुरू होते ही देहरादून के अधिकांश इलाकों में लो प्रेशर की समस्या बनी हुई है। इस पर भी जलापूर्ति ठप होने से लोगों की परेशानी दोगुनी हो गई। अब ऊर्जा निगम का ये ड्रामा पूरी गर्मी चलने वाला है। वहीं जल संस्थान को भी जलापूर्ति की नियमित सप्लाई न होने का बहाना मिल जाएगा। होली के बाद से कुछ दिन तक जलापूर्ति सामान्य थी। अब धीरे धीरे ये अनियमित होने लगी है। अभी अप्रैल माह में ये हाल हैं तो मई और जून में क्या होगा, इसका अंदाजा सहज लगाया जा सकता है।
तापमान में आ रही है गिरावट
उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में एक दिन की हल्की बारिश के चलते तापमान में कुछ गिरावट आई है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी तीन दिन तक इसी तरह का मौसम रहेगा। पर्वतीय क्षेत्र में हल्की बारिश हो सकती है और अगले दो से तीन दिन तक अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।
पर्वतीय क्षेत्रों में अभी तीन दिन बारिश की संभावना
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, आज गुरुवार यानी कि 14 अप्रैल को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। इसी तरह का मौसम 15 और 16 अप्रैल को भी रहेगी। इसके बाद 17 अप्रैल से मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।