गो तस्करों ने बगैर टायर के वाहन को 22 किमी तक दौड़ाया, पीछा कर रहे गो रक्षकों पर की फायरिंग, चलते वाहन से गाय को फेंका
साइबर सिटी गुरुग्राम की सड़कों पर देखने को मिला, जहां गो तस्करों ने बिना टायर की गाड़ी को शहर भर में 22 किलोमीटर तक दौड़ाया। इतना ही नहीं इस दौरान तस्करों ने चलती गाड़ी से गायों को भी नीचे फेंक दिया। पीछा कर रहे गो रक्षकों पर फायरिंग भी की।

दिल्ली बॉर्डर से जब एक गाड़ी गुरुग्राम में घुसी तो तुरंत ही गो रक्षकों ने अपनी गाड़ियां उनके पीछे लगा दीं। इस दौरान उनकी गाड़ी का एक टायर पंचर कर दिया। इसके बावजूद गो तस्कर बिना टायर के ही अपनी गाड़ी को दौड़ाने लगे और चलती हुई गाड़ी से ही जिंदा गायों को सड़क पर फेंकना शुरू कर दिया। सड़क पर दौड़ रहे वाहन में एक टायर नहीं होने से चिंगारी भी निकल रही थी।
इतना ही नहीं ये गो तस्कर, गौ रक्षकों पर लगातार फायरिंग भी करते रहे। करीब 22 किलोमीटर तक इसी तरह ये गो तस्कर भागते रहे और चिंगारी छोड़ती हुई अपनी गाड़ी को इसी तरह सड़कों पर दौड़ाते रहे। 22 किलोमीटर पीछा करने के बाद 5 गो तस्करों को सोहना रोड़ पर घामड़ोज टोल प्लाजा के पास पकड़ लिया गया, जबकि दो गो तस्कर भागने में कामयाब रहे।
जब इन गो को पकड़ा गया तो इनकी गाड़ी से अवैध तमंचा और गोलियां भी बरामद हुई हैं। पकड़े जाने के बाद ये गो तस्कर हाथ जोड़ते हुए नजर आए। मामले की जानकारी गुरुग्राम पुलिस को दी गई तो भोंडसी पुलिस थाने से एक टीम मौके पर पहुंची और अवैध तमंचे और पांच गो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।