सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दाखिले की प्रक्रिया दो अप्रैल से होगी शुरू, ऐसे करें आवेदन
केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षण सत्र 2022-23 में अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की आवेदन प्रक्रिया दो अप्रैल से शुरू होगी।

स्नातक कार्यक्रमों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) चार सेक्शन पर विचार करता है। सेक्शन IA- यह सेक्शन 13 भाषाओं में आयोजित किया जाएग। इन 13 भाषाओं में से किसी एक को चुना जा सकता है। प्रत्येक भाषा में 50 में से 40 प्रश्न पढ़ने की समझ सहित करने का प्रयास करना होगा।
सेक्शन IB- इसमें 19 भाषाएं होंगी और इनमें से कोई भी भाषा चुनी जा सकती है. इस खंड का प्रश्न प्रकार सेक्शन IA के जैसा होगा। सेक्शन II – इस सेक्शन के तहत 27 डोमेन विशिष्ट विषयों की पेशकश की जा रही है। इसमें एनसीईआरटी कक्षा बारहवीं के पाठ्यक्रम पर एमसीक्यू आधारित प्रश्न होंगे। सेक्शन III सामान्य परीक्षा- विश्वविद्यालयों द्वारा पेश किए जा रहे ऐसे किसी भी स्नातक कार्यक्रम/कार्यक्रम के लिए होगा जहां प्रवेश के लिए General Test देना होगा।
एसे करें आवेदन
1. आधिकारिक वेबसाइट- nta.ac.in पर जाएं।
2. ‘आवेदन प्रक्रिया’ लिंक पर क्लिक करें।
3. अपना विवरण दर्ज करें और आवश्यक क्रेडेंशियल सबमिट करें।
4. एक बार हो जाने के बाद, सीयूसीईटी आवेदन पत्र डाउनलोड करें। आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।