सगाई के लिए जा रहे दुल्हन के परिवार के लोगों की बस चट्टान से गिरी, सात की मौत, 45 घायल
शनिवार रात एक बस दुर्घटना में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और हादसे में 45 लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बकरापेटा में शनिवार रात करीब 11.30 बजे बस चट्टान से खाई में गिर गई थी। हादसे का शिकार हुई निजी बस अनंतपुर जिले के धर्मावरम से चित्तूर के नगरी के पास एक गांव जा रही थी। बस में 52 लोग सवार थे। सभी शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। बस घाट रोड से होते हुए जा रही थी तभी आदुपुताप्पी घाटी में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस के जवानों, बचाव दल और दमकल विभाग के कर्मियों ने बचाव अभियान शुरू किया।
अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा आई। घाटी 50 फीट गहरी है। रेस्क्यू ऑपरेशन सुबह तक जारी रहा। बचे लोगों को रस्सियों की मदद से घाटी से बाहर निकाला गया और उन्हें तिरुपति आरयूआईए हॉस्पिटल पहुंचाया गया। चार घायलों की स्थिति गंभीर है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुए लोग दुल्हन पक्ष के थे। दुल्हन के परिवार के लोग और रिश्तेदार बस में सवार थे। वे लोग धर्मावरम के राजेंद्र नगर से निकले थे। बस में सवार लोगों ने आरोप लगाया है कि ड्राइवर लापरवाही से बस चला रहा था। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। हादसे में बस के ड्राइवर नाभि रसूल और क्लीनर की भी मौत हो गई।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।