आतंकवाद से जुड़े अपराधों में 81 लोगों को फांसी के फंदे पर लटकाया
सऊदी अरब ने आतंकवाद से जुड़े अपराधों में 81 लोगों को शनिवार को एक ही दिन में फांसी के फंदे पर लटका दिया। ये आंकड़ा पिछले एक साल में सजा ए मौत पाने वाले कुल अपराधियों के बराबर है।
एजेंसी ने कहा है, जिन लोगों को फांसी के फंदे पर चढ़ाया गया है, वो सऊदी अरब में हमलों की योजना बना रहे थे। इसमें बड़ी संख्या में आम नागरिकों की हत्या और सुरक्षा बलों पर हमले की साजिश शामिल थी। ये दोषी सरकारी कर्मचारियों और महत्वपूर्ण आर्थिक संस्थानों को निशाना बनाने की साजिश कर रहे थे। साथ ही उनका इरादा कानून प्रवर्तन अधिकारियों, एजेंसियों के पुलिस वाहनों को बारूदी सुरंगों के जरिये धमाके के साथ उड़ाना था। ये अपहरण, यातनाएं देने, दुष्कर्म, तस्करी, हथियार और बम धमाकों के मामलों में शामिल थे। जिन 81 लोगों को फांसी पर लटकाया गया है, उनमें 73 सऊदी नागरिक, सात यमन और एक सीरियाई नागरिक शामिल है। इन सभी सऊदी की अदालतों में मुकदमा चलाया गया और 13 जजों ने इन मामलों की निगरानी की।
एजेंसी ने यह भी कहा है कि सऊदी सरकार आतंकवाद के खिलाफ ऐसे मामलों में सख्त से सख्त फैसला बिना किसी नरमी के लेना जारी रखेगी और कट्टर विचारधारा फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई करेगी। गौरतलब है कि खाड़ी देश विभिन्न मामलों में दोषी अपराधियों को सजा ए मौत देने में सबसे आगे हैं। कई बार तो मौत की सजा अपराधी का सिर धड़ से अलग करके दी जाती रही है। इसको लेकर मानवाधिकार संगठन और कई पश्चिमी देश उसकी आलोचना करते रहे हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।